Paris Olympics 2024: बैडमिंटन में 2 और बॉक्सिंग में 3... इन 5 खेलों में भारत की झोली में आ सकते हैं 10 से ज्यादा मेडल
India in Olympics 2024: 26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं. इस बार ओलंपिक में उम्मीद है कि भारत पदकों में दहाई का आंकड़ा पार कर जाएगा.
![Paris Olympics 2024: बैडमिंटन में 2 और बॉक्सिंग में 3... इन 5 खेलों में भारत की झोली में आ सकते हैं 10 से ज्यादा मेडल 5 Sports India Hopes for Medals in Paris Olympics 2024 Neeraj Chopra in Javelin throw Saikhom Mirabai Chanu in weightlifting Paris Olympics 2024: बैडमिंटन में 2 और बॉक्सिंग में 3... इन 5 खेलों में भारत की झोली में आ सकते हैं 10 से ज्यादा मेडल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/12/a06e4221cbc09949427e3db35c697b601720774360221854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
5 Sports India Hopes for Medals in Paris Olympics 2024: खेलों का महाकुंभ यानी ओलंपिक इस बार पेरिस में होने जा रहा है. पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू होने में अब सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं. बता दें कि ओलंपिक 2024, 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा. इससे पहले सभी एथलीट मेडल की तैयारी में जुटे हुए हैं. ओलंपिक 2024 से पहले एथलीट कई इवेंट में अपना दमखम दिखा रहे हैं. ऐसे में भारतीय एथलीट भी ओलंपिक 2024 में अपना लोहा मनवाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कुछ ऐसे खेल हैं जिनमें भारतीय एथलीट देश के लिए मेडल जीत सकते हैं. यहां पांच ऐसे खेल बताए जा रहे हैं जिनमें भारत को मेडल की उम्मीद है.
इन पांच खेलों में मेडल जीत सकता है भारत
इस बार भारत 15 खेलों में हिस्सा ले रहा है. जिसमें 100 से ज्यादा एथलीट क्वालिफाई कर चुके हैं. अगर टोक्यो ओलंपिक 2020 की बात करें तो भारत ने अपने इतिहास में सबसे ज्यादा यानी 7 मेडल जीते थे. लेकिन इस बार कुछ खेलों में भारत की दावेदारी बेहद मजबूत है. जिसकी वजह से मेडल का आंकड़ा दहाई के आंकड़े को छू सकता है.
जैवलिन थ्रो: जेवलिन थ्रो में सबकी निगाहें नीरज चोपड़ा पर होंगी. पिछली बार नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीता था. नीरज चोपड़ा ने रीजनल फाइनल 2022 और वर्ल्ड फाइनल 2023 में गोल्ड जीता है. यह सब इस ओर इशारा करता है कि नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीत सकते हैं.
बैडमिंटन: इस बार बैडमिंटन में 2 से 3 मेडल की उम्मीद है. एचएस प्रणय (मेंस सिंगल), लक्ष्य सेन (मेंस सिंगल), पीवी सिंधु (विमेंस सिंगल), सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (मेंस डबल), अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो (विमेंस डबल) ने क्वालीफाई किया है. भारत की नजर पीवी सिंधु से गोल्ड जीतने पर होगी। इसके अलावा एचएस प्रणय से भी मेडल की उम्मीद है.
बॉक्सिंग: पिछली बार टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को बॉक्सिंग में कांस्य पदक मिला था. यह पदक लवलीना बोरगोहेन ने जीता था. इस बार भी लवलीना बोरगोहेन ने क्वालिफाई कर लिया है. इसलिए इस बार उनसे गोल्ड की उम्मीदें हैं. इस बार निकहत जरीन (विमेंस 50 किग्रा), अमित पंघाल (मेंस 51 किग्रा), निशांत देव (मेंस 71 किग्रा), प्रीति पवार (विमेंस 54 किग्रा), जैस्मीन लम्बोरिया (विमेंस 57 किग्रा) ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
तीरंदाजी: इस बार तीरंदाजी में कम से कम दो मेडल की उम्मीदे हैं. इस बार तीरंदाजी में भारत से छह एथलीट क्वालीफाई हुए हैं. जिसमें धीरज बोम्मादेवरा (मेंस टीम), तरुणदीप राय (मेंस टीम), प्रवीण जाधव (मेंस टीम), भजन कौर (विमेंस टीम), दीपिका कुमारी (विमेंस टीम) और अंकिता भकत (विमेंस टीम) शामिल हैं.
वेटलिफ्टिंग: टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता. यह मेडल सैखोम मीराबाई चानू ने जीता. इस बार भी सैखोम मीराबाई चानू ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. देशवासियों को उनसे गोल्ड की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:
Paris ओलंपिक में दिखेंगी 'दादी अम्मा', 58 साल की उम्र में यह खिलाड़ी करेगी डेब्यू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)