Pakistan: 'फीफा वर्ल्ड कप भी जीत सकते हैं', पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतते ही बदले पाकिस्तान के तेवर
FIFA World Cup: पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 92.97 मीटर का थ्रो करके गोल्ड मेडल जीता. अब पाकिस्तान की तरफ से फीफा वर्ल्ड कप पर बड़ा दावा किया गया.
![Pakistan: 'फीफा वर्ल्ड कप भी जीत सकते हैं', पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतते ही बदले पाकिस्तान के तेवर After Arshad Nadeem gold medal in Paris Olympics Bilawal Bhutto said Pakistan Can Win FIFA World Cup Pakistan: 'फीफा वर्ल्ड कप भी जीत सकते हैं', पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतते ही बदले पाकिस्तान के तेवर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/1627f49856fce59be88bfe62037cf39c1723268195499582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Claim On FIFA World Cup: पाकिस्तान (Pakistan) के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. अरशद ने जैवलिन थ्रो के इवेंट में गोल्ड अपने नाम किया था, जिसके साथ वह पाकिस्तान के लिए व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले पहले एथलीट बने थे. पेरिस ओलंपिक में एक गोल्ड आते ही पाकिस्तान के तेवर ही बदल गए. अब देश की तरफ से फीफा वर्ल्ड (FIFA World Cup) को लेकर बड़ा दावा कर दिया गया.
बता दें कि 210 देशों की लिस्ट में पाकिस्तान की फीफा रैंकिंग 197 की है. इस चीज़ को देखे बगैर ही पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य बिलावल भुट्टो ने कहा कि अगर थोड़ी मदद मिल जाए तो पाकिस्तान फीफा वर्ल्ड कप भी जीत सकता है.
बीते शुक्रवार को असेंबली में बात करते हुए बिलावल भुट्टो ने कहा, "सिर्फ ओलंपिक या क्रिकेट में नहीं, अगर उन्हें थोड़ा सपोर्ट दिया जाए तो हम फीफा वर्ल्ड कप भी जीत सकते हैं. मैं अरशद नदीम को उसकी जीत के लिए बधाई देना चाहता हूं. हम सभी उसकी जीत की सरहाना करते हैं. उन्होंने अपनी मेहनत के साथ असंभव को संभव बना दिया. वह ओलंपिक गोल्ड मेडल के साथ घर लौट रहे हैं. यह दिखाता है कि जब पाकिस्तान के युवाओं को अवसर दिया जाता है, तो वे क्या हासिल कर सकते हैं."
बिलावल भुट्टो ने आगे कहा, "कराची के ल्यारी में हर दूसरा बच्चा फीफा वर्ल्ड कप जीत सकता है. मैं दो-तीन हफ्ते पहले पेशावर गया था. वहां की कुछ लड़कियों ने ताइक्वांडो में मेडल जीते. हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि अगले ओलंपिक में पाकिस्तान के पास सभी एरिया से मेडल जीतने वाले हों. मैं पाकिस्तान के खेल मंत्री से टैलेंटेड एथलीट्स को सपोर्ट देने और उनकी खोज करने के लिए फंड स्थापित करने की दरख्वास्त करूंगा. इस तरह से हम सभी क्षेत्रों से अरशद नदीम निकाल सकते हैं."
ये भी पढ़ें...
Team India Schedule: अब 40 दिन बाद मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, देखें कब और किससे होगा मुकाबला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)