Paris Olympics 2024: इमान खलीफ के बाद 'जेंडर' विवाद में घिरी एक और महिला बॉक्सर, मेडल पक्का होने के बाद मचा बवाल
Lin Yu Ting: पेरिस ओलंपिक में एक बार फिर जेंडर को लेकर विवाद छिड़ गया. अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खलीफ के बाद ताइवान की बॉक्सर लिन यू-टिंग इस मामले में फंस गई हैं.
![Paris Olympics 2024: इमान खलीफ के बाद 'जेंडर' विवाद में घिरी एक और महिला बॉक्सर, मेडल पक्का होने के बाद मचा बवाल After Imane Khelif now Taiwanese boxer Lin Yu Ting in gender row controversy in Paris Olympics 2024 Paris Olympics 2024: इमान खलीफ के बाद 'जेंडर' विवाद में घिरी एक और महिला बॉक्सर, मेडल पक्का होने के बाद मचा बवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/c59a30b66fe2c14b7cf303d105c7af951722834358305582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lin Yu Ting Gender Controversy In Paris Olympics 2024: पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 में अल्जीरिया की महिला बॉक्सर ईमान खलीफ (Imane Khelif) चर्चाओं का विषय बनी हुई थीं. उनके महिला होने पर सवाल खड़े किए जा रहे थे. अब पेरिस से ऐसा ही दूसरा मामला सामने आया है, जहां दूसरी महिला के 'महिला' होने पर सवाल खड़े होने लगे हैं. इस बार मामला ताइवान की महिला बॉक्सर लिन यू-टिंग (Lin Yu Ting) से जुड़ा हुआ है. लिन यू-टिंग ने जैसे ही मेडल पक्का किया, वैसे उन पर सवाल खड़े होने लगे.
इमान खलीफ की तरह लिन यू-टिंग को भी 2023 की महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दौरान बैन कर दिया गया था. अब ओलंपिक में भी लिन यू-टिंग पर इमान खलीफ की तरह सवाल उठने शुरू हो गए.
बता दें कि ताइवान की लिन यू-टिंग के क्वार्टर फाइनल जीतते ही बवाल शुरू हो गया. बॉक्सिंग की 57 किलोग्राम कैटेगिरी में हिस्सा ले रहीं लिन यू-टिंग ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बुल्गारिया की स्वेतलाना स्टानेवा को हराया. इस मुकाबले में ताइवान की बॉक्सर ने स्वेतलाना स्टानेवा को बड़ी ही आसानी से हरा दिया. इस जीत के साथ लिन यू-टिंग ने मेडल भी पक्का कर लिया.
मैच के हारने वाली स्वेतलाना स्टानेवा काफी गुस्से में दिखाई दीं और उन्होंने पत्रकारों से बात भी नहीं की. हालांकि हार के बाद उन्होंने अपने हाथों से का 'X' का निशान दिखाया, जिसके ज़रिए वह क्रोमोसोम को दर्शाना चाह रही थीं. बता दें कि अक्सर महिलाओं में 'XX' क्रोमोसोम होते हैं, जबकि पुरुषों में XY क्रोमोसोम होते हैं. स्वेतलाना स्टानेवा के कोच अपने हाथ में एक पेपर पकड़े हुए दिखाई दिए जिस पर लिखा था, 'मैं XX हूं. महिला खेलों को बचाओ.'
इमान खलीफ भी जीत चुकी हैं क्वार्टर फाइनल मैच
गौरतलब है अल्जीरिया की इमान खलीफ भी क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत चुकी हैं. इमान खलीफ ने क्वार्टर फाइनल मैच में हंगरी की लुका अन्ना हमोरी को हराया था. खलीफ ने मुकाबले में एकतरफा 5-0 से जीत दर्ज की थी. अब 7 अगस्त को सेमीफाइनल मैच के लिए मैदान में उतरेंगी.
ये भी पढ़ें...
Watch: फील्डर ने हाथ से नहीं, 'पैर' से लपका कैच! अनोखा दृश्य देख भन्ना जाएगा आपका सिर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)