Amit Rohidas: सेमीफाइनल से बाहर होने पर छलका अमित रोहिदास का दर्द, कहा- पूरी रात सो नहीं सका, जानबूझकर नहीं मारा...
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मैच में भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिखाया गया था. जिसके बाद वह सेमीफाइनल में नहीं खेल सके. अब इस पर अमित रोहिदास का बयान आया है.
![Amit Rohidas: सेमीफाइनल से बाहर होने पर छलका अमित रोहिदास का दर्द, कहा- पूरी रात सो नहीं सका, जानबूझकर नहीं मारा... Amit Rohidas Said Could Not Sleep Whole Night After Being Out Of Semi Final Paris Olympics 2024 Latest Sports News Amit Rohidas: सेमीफाइनल से बाहर होने पर छलका अमित रोहिदास का दर्द, कहा- पूरी रात सो नहीं सका, जानबूझकर नहीं मारा...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/f1a9b53ab9ed211e7b301fae34ce90041723446449262428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amit Rohidas On Red Card: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस तरह टीम इंडिया लगातार दूसरे ओलंपिक में मेडल जीतने में कामयाब रही. इससे पहले भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. बहरहाल, पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मैच में भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिखाया गया था. जिसके बाद वह सेमीफाइनल में नहीं खेल सके. अब इस पर अमित रोहिदास का बयान आया है. अमित रोहिदास ने कहा कि उस रात वह सो नहीं पाए थे, उन्होंने कहा कि उन्होंने जानबूझकर विपक्षी खिलाड़ी को हॉकी स्टिक नहीं मारी थी.
अमित रोहिदास ने आगे कहा कि वह टीम के साथी खिलाड़ियों के आभारी हैं कि ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में रेड कार्ड मिलने पर किसी ने उन पर सवाल नहीं उठाया. दरअसल, अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिलने के बाद भारतीय टीम को आखिरी 42 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा था. अमित रोहिदास कहते हैं कि एक मैच के निलंबन के कारण मुझे सेमीफाइनल मैच से बाहर होने का मलाल है, यह काफी अहम मैच था. पूरा देश और मेरे साथी खिलाड़ी मेरे साथ थे. साथ ही वह कहते हैं कि टीम ने कभी भावनात्मक रूप से बाहर होने नहीं दिया, मेरा फोकस बस अगले मैच पर था.
गौरतलब है कि ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ अमित रोहिदास को अंतिम हूटर बजने से 42 मिनट पहले मैदान से बाहर जाना पड़ा था. दरअसल, अमित रोहिदास की स्टिक अनजाने में प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी विल कैलनान पर लग गई थी. हालांकि, इस वाक्ये को मैदानी अंपायर ने गंभीर नहीं माना, लेकिन वीडियो रेफरल के बाद उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा. इस फैसले के कारण रोहिदास जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मैच नहीं खेल सके. वहीं, जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय टीम को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
Watch: विनेश फोगाट को भारत रत्न दो... सपोर्ट में उतरी खाप पंचायत ने रखी 7 मांगें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)