Arshad Nadeem: गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम से आतंकी संगठन के नेताओं ने की मुलाकात! मच गया बवाल
Terrorist Leaders: पाकिस्तान के अरशद नदीम को आतंकी संगठन के नेताओं के मुलाकात करते हुए देखा गया. अरशद की इस मुलाकात से विवाद खड़ा हो गया है.
Arshad Nadeem Meeting With Terrorist Leaders: पाकिस्तान के लिए ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम (Arshad Nadeem) चर्चाओं में आ गए हैं. गोल्ड जीतने वाले अरशद नदीम को आंतकी संगठन के नेताओं से मुलाकात करते हुए देखा गया. पेरिस में कमाल करने के बाद दुनियाभर में अरशद की तारीफ हुई थी. भारत में भी अरशद को ओलंपिक रिकॉर्ड बनाने और गोल्ड मेडल जीतने के लिए सराहा गया था, लेकिन अब आंतकी संगठन के नेताओं के साथ मुलाकात के बाद नदीम सुर्खियों में आ गए हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में अरशद नदीम को संयुक्त राज्य अमेरिका की तरफ से आतंकवादी घोषित एक शख्स के साथ बातचीत करते हुए देखा गया.
न्यूज़ 18 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अरशद वीडियो में जिस शख्स से बात कर रहे हैं, वह मोहम्मद हारिस डार है. हारिस डार भारतीय सुरक्षा ग्रिड के सूत्रों के अनुसार, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के राजनीतिक मोर्चे, मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) का ज्वाइंट सेक्रेटरी है.
सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि अरशद की आंतकी संगठन के नेताओं से यह मुलाकात पेरिस ओलंपिक से गोल्ड मेडल जीतकर वापस आने की बाद की है. हालांकि अभी मीटिंग की टाइमिंग का खुलासा होना बाकी है.
बता दें कि मिल्ली मुस्लिम लीग हाफिज सईज के ज़रिए बनाया गया एक संगठन है. हाफिज सईद को 2008 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड कहा जाता है, जिसमें 166 लोगों ने जान गंवाई थी.
2018 में अमेरिका के ट्रेजरी के विभाग ने खासकर 7 वैश्विक आतंकवादियों को नामित किया था. इस लिस्ट में एमएमएल अध्यक्ष सैफुल्ला खालिद, मुजम्मिल इकबाल साशिमी, हारिस डार, ताबिश कय्यूम, फैयाज अहमद, फैसल नदीम और मुहम्मद एहसान शामिल हैं. इन पर लश्कर-ए-तैयबा की तरफ से काम करने का संदेह था.
एमएमएल को 2017 में हाफिज सईज के ज़रिए बनाया गया था. ऐसा कहा गया था कि एमएमएल के चुनाव लड़ेगी, लेकिन अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद इसे कभी भी राजनीतिक पार्टी के रूप में रजिस्टर नहीं किया गया.
🛑 Pak Olympic gold medalist Arshad Nadeem seen openly with UN Designated Lashkar terrorist in Pakistan
— Data Statistica (@Data_Statistica) August 13, 2024
pic.twitter.com/PtIegLQLGx
ये भी पढ़ें...
रिटायर होने के 32 दिन बाद, फिर वापसी की बात करने लगे जेम्स एंडरसन; 42 की उम्र में फिर मचाएंगे सनसनी?