Arshad Nadeem: गोल्ड जीता, करोड़ों इकट्ठा किए, अब बताई अपनी विश... जानें अब कहां जाना चाहते हैं अरशद नदीम?
Arshad Nadeem Wish: अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक की भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था. अब अरशद ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद अपनी खास इच्छा ज़ाहिर की.
Arshad Nadeem Wish To Perform Umrah: पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने पेरिस ओलंपिक 2024 के जैवलिन थ्रो के इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. गोल्ड मेडल जीतते ही अरशद नदीम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं. गोल्ड मेडल जीतने के बाद नदीम को कई तरह के इनाम मिले, जिसमें काफी कैश प्राइज़ भी शामिल रहा. अब तमाम इनाम इकट्ठा करने के बाद नदीम ने अपनी इच्छा ज़ाहिर की है और बताया कि वह कहां जाना चाहते हैं.
एक इंटरव्यू में नदीम से पूछा गया कि अब उनका आगे का क्या प्लान है? जिस पर पाकिस्तानी स्टार ने मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा कि माल इकट्ठा करना है... लेकिन माल इकट्ठा नहीं करना, पैसे इकट्ठा करना है.
फिर नदीम से पूछा गया कि उन्होंने आगे कहीं घूमने फिरने का प्लान बनाया है? इस पर अरशद ने कहा, "ओलंपिक से पहले इरादा किया था. अम्मी, अब्बू और वाइफ को भी बताया था कि हमने उमराह करने जाना है." फिर आगे नदीम ने दोबारा मजाकिया अंदाज़ में कहा कि माल इकट्ठा कर लें.
पाकिस्तान के लिए था पहला इंडिविजुअल ओलंपिक गोल्ड
अरशद पाकिस्तान के लिए इंडिविजुअल गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बने. इससे पहले पाकिस्तान ने ओलंपिक में सिर्फ तीन गोल्ड जीते थे. तीनों ही गोल्ड हॉकी टीम ने अपने नाम किए थे. अब अरशद ने पाकिस्तान के लिए ओलंपिक का चौथा गोल्ड जीता.
रिकॉर्ड बनाकर जीता था गोल्ड
बता दें कि अरशद नदीम पेरिस ओलंपिक में रिकॉर्ड कायम करते हुए स्वर्ण पदक जीता था. अरशद ने जैवलिन थ्रो के इवेंट में 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर रिकॉर्ड कामय किया था. इवेंट के फाइनल में अरशद ने दो बार 90 मीटर का आंकड़ा पार किया था. अरशद के अलावा कोई भी जैवलिन थ्रोअर 90 मीटर का आंकड़ा नहीं छू सका था. फाइनल में भारत के नीरज चोपड़ा दूसरे नंबर पर रहे थे, जिन्हें सिल्वर मेडल मिला था. नीरज 89.45 मीटर दूर भाला फेंका था.
ये भी पढ़ें...