29 AUG Paris Paralympics 2024: पैरा बैडमिंटन से शूटिंग तक, आज इन खेलों में दिखेगा भारत का एक्शन, जानें पूरे दिन का शेड्यूल
29 AUG Paris Paralympics 2024 Schedule: आज पेरिस पैरालंपिक में तमाम भारतीय एथलीट्स एक्शन में दिखाई देंगे. तो आइए जानते हैं कि पूरे दिन का शेड्यूल कैसा है.
29 AUG Paris Paralympics 2024 India's Schedule: पेरिस में ओलंपिक के बाद अब पैरालंपिक की शुरुआत हो चुकी है. 28 अगस्त से शुरू होने वाले पैरालंपिक में ओपनिंग सेरेमनी के बाद अब एक्शन की बारी है. 28 अगस्त को ओपनिंग सेरेमनी देखने को मिली. अब आज यानी 29 अगस्त को भारत अपने अभियान की शुरुआत करेगा. पहले दिन पैरा बैडमिंटन से पैरा शूटिंग तक तमाम एथलीट्स एक्शन में दिखाई देंगे.
इससे पहले टोक्यो में हुए पैरालंपिक में भारत ने कुल 19 मेडल जीते थे, जिसमें 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे. भारत मेडल जीतने के मामले में 24वें स्थान पर रहा था. इस बार भारतीय पैरा एथलीट्स मेडल की संख्या और अपने पायदान को ऊपर करना चाहेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कितना इजाफा होता है.
बता दें कि पेरिस पैरालंपिक में कुल 84 भारतीय एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं, जो पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सबसे बड़ा दल है. यह एथलीट्स 12 खेलों में भाग लेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन-कौन मेडल जीतेगा. भारतीय समय के अनुसार आज के खेलों की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी.
29 अगस्त को पेरिस पैरालंपिक में भारत का शेड्यूल
पैरा बैडमिंटन
मिक्स्ड डबल ग्रुप स्टेज - दोपहर 12:00 बजे
मेंस सिंगल ग्रुप स्टेज - दोपहर 12:00 बजे
वुमेंस सिंगल ग्रुप स्टेज - दोपहर 12:00 बजे.
पैरा तैराकी
मेंस50 मीटर फ़्रीस्टाइल S10 - दोपहर 1:00 बजे से.
पैरा टेबल टेनिस
वुमेंस डबल्स - दोपहर 1:30 बजे से
मेंस डबल्स - दोपहर 1:30 बजे से
मिक्स्ड डबल्स - दोपहर 1:30 बजे से.
पैरा तायक्वोंडो
वुमेंस K44-47 किग्रा - दोपहर 1:30 बजे से.
पैरा शूटिंग
वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 प्री-इवेंट ट्रेनिंग - दोपहर 2:30 बजे
मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH2 प्री-इवेंट ट्रेनिंग - शाम 4:00 बजे
मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 प्री-इवेंट ट्रेनिंग - शाम 5:45 बजे.
पैरा साइक्लिंग
वुमेंस सी1-3 3000 मीटर व्यक्तिगत परस्यूट क्वालीफाइंग - शाम 4:25 बजे.
पैरा तीरंदाजी
वुमेंस इंडिविजुअल कंपाउंड ओपन रैंकिंग राउंड - शाम 4:30 बजे
मेंस इंडिविजुअल रिकर्व ओपन रैंकिंग राउंड - शाम 4:30 बजे
मेंस इंडिविजुअल कंपाउंड ओपन रैंकिंग राउंड - रात 8:30 बजे
वुमेंस इंडिविजुअल रिकर्व ओपन रैंकिंग राउंड - रात 8:30 बजे.
ये भी पढ़ें...
धाकड़ क्रिकेटर ने किया रिटायरमेंट का एलान, 12 साल लंबे करियर को दिया विराम