Bajrang Punia Congress: कांग्रेस में आते ही बजरंग पूनिया के वारे न्यारे, पार्टी ने चेयरमैन पद देकर किया सम्मानित
Bajrang Punia Congress: भारतीय पहलवान ने 6 सितंबर को कांग्रेस जॉइन करके राजनीति में कदम रखा है. अब जानें कांग्रेस ने उन्हें कौन सा पद सौंपा है.
Bajrang Punia Congress Kisan Chairman: 6 सितंबर शुक्रवार के दिन भारतीय पहलवान और पूर्व ओलंपिक मेडल विजेता बजरंग पूनिया ने कांग्रेस को जॉइन कर राजनीति में कदम रखा है. उनके-साथ-साथ विनेश फोगाट भी कांग्रेस को जॉइन कर राजनीति के मैदान में उतर आई हैं. अब ऑल इंडिया कांग्रेस समिति ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया है कि बजरंग को ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का चेयरमैन नियुक्त किया जा रहा है.
कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने घोषणा पत्र जारी करते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने बजरंग पूनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त करने के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है. यह घोषणा उस प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ ही घंटों बाद हुई है जब बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का औपचारिक रूप से कांग्रेस में स्वागत हुआ था. बताते चलें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से पहले बजरंग और विनेश की कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे से दिल्ली में मुलाकात हुई थी.
किस सीट से चुनाव लड़ेंगे बजरंग पूनिया?
हरियाणा विधानसभा चुनावों में अब एक महीने का समय भी बाकी नहीं रह गया है. ऐसे में कांग्रेस में आने के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि जल्द ही उस सीट का एलान किया जा सकता है जिससे बजरंग चुनावी मैदान में उतरेंगे. मगर कुछ समय बाद खुलासा हुआ कि बजरंग पूनिया चुनावी मैदान में नहीं उतरने वाले हैं. ऐसे में उन्हें कांग्रेस किसान मोर्चा का चेयरमैन पद सौंपा जाना बहुत बड़ा चुनावी दांव कहा जा सकता है.
दूसरी ओर सूत्रों की मानें तो विनेश फोगाट जरूर चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. खबरें हैं कि विनेश को जुलाना विधानसभा सीट से टिकट मिलना संभव है. वैसे तो विनेश चरखी दादरी से आती हैं, लेकिन राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए फिलहाल जुलाना क्षेत्र का नाम विनेश के साथ जोड़ा जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
PAK vs BAN: भारतीय खिलाड़ी को आई पाकिस्तान पर दया, बोले - अख्तर, वकार जैसे दिग्गजों का सिर शर्म...