इस दिन भारत लौट रहीं हैं 'देश की बेटी' विनेश फोगाट, नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल; मेडल साथ लाने की उम्मीद
Vinesh Phogat: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने पोस्ट किया है. इस पोस्ट में बजरंग पूनिया ने बताया है कि विनेश फोगाट कब भारत लौट रही हैं? साथ ही उन्होंने पूरा शेड्यूल शेयर किया है.
Vinesh Phogat India Return: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतते-जीतते रह गईं. हालांकि, इस दिग्गज पहलवान ने 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में जगह बनाई, लेकिन महज 100 ग्राम वजन अधिक होने का खामियाजा भुगतना पड़ा. इसके बाद विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया. इस तरह मेडल से हाथ धोना पड़ा. विनेश फोगाट के मेडल से चूकने के बाद पूरा भारत गम में डूब गया. बहरहाल, भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने पोस्ट किया है. इस पोस्ट में बजरंग पूनिया ने बताया है कि विनेश फोगाट कब भारत लौट रही हैं? साथ ही उन्होंने पूरा शेड्यूल शेयर किया है.
मेडल लेकर आएंगी विनेश...
विनेश फोगाट 17 अगस्त को भारत आ रहीं हैं. वहीं, इससे पहले कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में 16 अगस्त को विनेश फोगाट के मेडल पर फैसला आना है. अगर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स का फैसला विनेश फोगाट के पक्ष में आया तो इस भारतीय पहलवान को सिल्वर मेडल मिल जाएगा. बहरहाल, भारतीयों को उम्मीद है कि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स का फैसला विनेश फोगाट के पक्ष में आएगा और देश की बेटी मेडल साथ लेकर आएंगी.
सभी को नमस्कार 🙏🏼
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 14, 2024
विनेश फोगाट सुबह 10:00 am 17 August को एयरपोर्ट
पर पहुँच जायेगी ! pic.twitter.com/xxHYCTJ1GK
विनेश फोगाट का पूरा शेड्यूय क्या है?
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया के पोस्ट के मुताबिक, विनेश फोगाट 17 अगस्त को सुबह 10 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगी. इसके बाद वह द्वारका एक्सप्रेस-वे से धनकोट, बढ़सा एम्स, बादली, झज्जर बाई-पास, जहाजगढ़, छुछकवास, इमलोटा, मोखाला, लोहरवाड़ा, समसपुर, दादरी बाई-पास, लोहारू चौक, हाथी पार्क दादरी, तिकौना पार्क, घसौला, मन्दौली, मन्दौला, आदमपुर ढ़ाढ़ी, होते हुए बलाली जाएंगी.
ये भी पढ़ें-
PAK vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ कराची टेस्ट में फैंस की 'नो एंट्री'... सामने आई बड़ी वजह