Olympics 2024: 'चियर फॉर भारत...', 'मन की बात' में पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक का किया जिक्र, ऐसे बढ़ाया भारतीय एथलीट्स का हौसला
PM Modi: पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में पेरिस में चल रहे ओलंपिक को लेकर बात की. उन्होंने लोगों से भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कहा.
PM Modi On Paris Olympics 2024: इन दिनों पेरिस में ओलंपिक 2024 चल रहा है. 26 जुलाई, शुक्रवार को खेलों के महा कुंभ यानी ओलंपिक खेलों की शुरुआत हुई थी. दुनियाभर में पेरिस ओलंपिक की चर्चा हो रही है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जुलाई, रविवार को 'मन की बात' में पेरिस ओलंपिक को लेकर बात की. पीएम ने भारतीय एथलीट्स के लिए चियर करने की अपील की. उन्होंने बताया कि कैसे ओलंपिक हमारे खिलाड़ियों को विश्व पटल पर तिरंगा लहराने का मौका देता है.
बता दें कि प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' कार्यक्रम की शुरुआत पेरिस ओलंपिक के साथ ही की. पीएम मोदी ने कहा, "इस समय पूरी दुनिया में पेरिस ओलंपिक छाया हुआ है. ओलंपिक हमारे खिलाड़ियों को विश्व पटल पर तिरंगा लहराने का मौका देता है, देश के लिए कुछ कर गुज़रने का मौका देता है. आप भी अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाइए. चियर फॉर भारत."
ओपनिंग सेरेमनी से पहले ही शुरू हो गया था भारत का अभियान
ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को हुई थी, लेकिन भारत ने खेलों के महा कुंभ में अपने अभियान का आगाज़ एक दिन पहले यानी 25 जुलाई, गुरुवार को कर दिया था. तीरंदाजी के साथ भारत ने इस ओलंपिक की शुरुआत की थी. अब बढ़ते दिनों के साथ खिलाड़ी अलग-अलग खेलों के लिए मैदान पर उतर रहे हैं.
पेरिस ओलंपिक में कुल 117 भारतीय एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं. इन एथलीट्स में 70 पुरुष और 47 महिलाएं शामिल हैं. इस बार भारतीय खिलाड़ियों से पिछले यानी टोक्यो ओलंपिक का रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद की जा रही है. टोक्यो ओलंपिक में भारत के खाते में कुल 7 मेडल आए थे, जिसमें 1 गोल्ड भी शामिल था. टोक्यों में जीते हुए 7 मेडल भारत के लिए किसी भी ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार पेरिस में भारतीय एथलीट्स कितने मेडल तक पहुंच पाते हैं.
ये भी पढे़ं...