Cricket in Olympics: ओलंपिक में क्रिकेट को लेकर क्या है ताजा अपडेट? क्या पेरिस ओलंपिक का हिस्सा है यह खेल
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होगी. इस बार का ओलंपिक काफी अलग है. 2024 पेरिस ओलंपिक में चार नए खेल शामिल किए गए हैं.
Cricket in Olympics: खेलों का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी ओलंपिक इस बार पेरिस में खेला जाएगा. इसमें दुनिया भर के 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ी (एथलीट्स) हिस्सा लेंगे. पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होगी. इस बार का ओलंपिक काफी अलग है. 2024 पेरिस ओलंपिक में चार नए खेल शामिल किए गए हैं. यहां जानिए कि पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट शामिल है या नहीं. साथ ही ओलंपिक में क्रिकेट को लेकर ताजा अपडेट क्या है.
पहली बार ओलंपिक का हिस्सा होंगे ये 4 खेल
पेरिस ओलंपिक में चार नए खेलों को जोड़ा गया है. इस बार ब्रेकडांसिंग का ओलंपिक में डेब्यू होगा. वहीं इस बार स्केटबोर्डिंग, सर्फिंग और स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग भी ओलंपिक में शामिल हुए हैं. हालांकि, इस बार कुछ खेल ओलंपिक का हिस्सा नहीं भी होंगे. कराटे, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल जैसे खेल टोक्यो ओलंपिक का हिस्सा थे, लेकिन इस बार इन्हें हटा दिया गया है. पेरिस ओलंपिक में जो चार नए खेल शामिल हुए हैं, इनमें किसी भी भारतीय एथलीट ने क्वालीफाई नहीं किया है.
इस बार क्रिकेट नहीं है ओलंपिक का हिस्सा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रिकेट पेरिस ओलंपिक का हिस्सा नहीं है. यह खेल अगले ओलंपिक का हिस्सा होगा. अगला ओलंपिक चार साल बाद 2028 में लॉस एंजेलिस में होगा. 2028 में होने वाले लॉस एंजेलिस ओलंपिक खेलों के स्पोर्ट्स डायरेक्टर, निकोलो कैम्प्रियानी ने पिछले साल एक मीडिया इंटरव्यू में विराट कोहली को लेकर बहुत बड़ा बयान दे डाला था. उनका कहना था कि क्रिकेट के वैश्विक स्तर पर आने से ना केवल लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक खेल बल्कि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ और पूरे क्रिकेट समुदाय के लिए फायदे का सौदा है. वहीं कोहली की लोकप्रियता क्रिकेट को नई पहचान दिलाने में मददगार रहेगी.
एक बार ओलंपिक का हिस्सा रह चुका है क्रिकेट
गौरतलब है कि ओलंपिक की शुरुआत 1896 में हुई थी. तब से लेकर आज तक सिर्फ एक बार ही क्रिकेट खेलों के इस महाकुंभ का हिस्सा रहा है. 1900 ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट शामिल था. तब ओलंपिक में टेस्ट मैच खेला गया था. ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच दो दिन का टेस्ट मैच खेला गया था. इस मैच में 22 की जगह 24 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. दोनों देशों में कोई ऐसा खिलाड़ी शामिल नहीं था, जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया हो. हालांकि, ओलंपिक में खेले गए इस टेस्ट मैच को प्रथम श्रेणी का दर्जा नहीं मिला था, क्योंकि नियम के मुताबिक, इसमें 11 खिलाड़ी नहीं खेले थे.