मीराबाई चानू को लाइफटाइम फ्री पिज्जा देगा Dominos, ओलंपिक मेडलिस्ट ने मैच के बाद जताई थी Pizza खाने की इच्छा
भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलिंपिक में वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. मैच के बाद उन्होंने पिज्जा खाने की इच्छा जताई थी, जिसे डोमिनोज ने पूरा कर दिया है.
भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 में वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही वेटलिफ्टिंग में पदक का भारत का 21 साल का इंतजार खत्म हुआ. चानू ने 49 किलोग्राम महिला वेटलिफ्टिंग कैटगरी में यह मेडल अपने नाम किया. मीराबाई स्नैच और क्लीन एंड जर्क राउंड मिलाकर कुल 202 किलो वजन उठाकर पदक जीता. सोशल मीडिया पर भी मीराबाई चानू को लोग जमकर बधाई दे रहे हैं. इस बड़ी जीत के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में पिज्जा खाने की इच्छा जाहिर की थी. डॉमिनोज ने उनकी इच्छा का मान रखते हुए उन्हें लाइफटाइम फ्री पिज्जा देने की घोषणा की है.
डॉमिनोज ने ट्वीट करते हुए लिखा, "उन्होंने कहा और हमने इसे सुन लिया. हम कभी नहीं चाहते कि मीराबाई चानू को पिज्जा खाने के लिए वेट करना पड़े. इसलिए हम उन्हें जीवन भर के लिए मुफ़्त डॉमिनोज पिज्जा दे रहे हैं." कंपनी के इस फैसले की सरहाना हर तरफ की जा रही है. सोशल मीडिया पर लोग डॉमिनोज को इस बात के लिए धन्यवाद दे रहे हैं. बता दें कि मीराबाई से पहले साल 2000 में सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में देश के लिए कांस्य पदक जीता था. इसके 21 साल बाद अब मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल दिलाकर देश का नाम रौशन किया है.
She said it, we heard it🙏
— dominos_india (@dominos_india) July 24, 2021
We never want @mirabai_chanu to wait to eat 🍕 again so we’re treating her to FREE Domino’s pizza for life! #PizzasForLife
मीराबाई ने वीडियो शेयर कर किया फैंस का शुक्रिया
मीराबाई चानू ने ट्विटर पर वीडियो अपलोड कर फैंस का शुक्रिया अदा किया है. मीराबाई चानू ने कहा, ''कल मैंने ओलंपिक में पहला मेडल जीता है. सभी भारतवासियों ने मेरे लिए प्रार्थना की और मैं अपना पहला मेडल सभी देशवासियों को समर्पित करना चाहती हूं.'' उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय सभी देशवासियों को दिया है. मीराबाई चानू ने आगे कहा, ''सभी देशवासियों की वजह से ही मैं ओलंपिक खेलों में इतनी बड़ी कामयाबी हासिल कर पाई हूं. मैं सभी को धन्यवाद कहना चाहती हूं.''
I am thankful to our entire nation for their prayers and goodwishes. pic.twitter.com/z0gH6Pnn6l
— Saikhom Mirabai Chanu (@mirabai_chanu) July 25, 2021
ये भी पढ़ें :-
Tokyo Olympics 2020 Live: मैरीकॉम ने जीता पहला मुकाबला, मनिका बत्रा भी अगले दौर में
Amit Shah News: गुवाहाटी में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन करेंगे अमित शाह, जानिए क्यों खास है ये दौरा