Exclusive: सेमीफाइनल हारने के बाद रातभर सो नहीं पाए थे ब्रॉन्ज मेडल विजेता बजरंग पूनिया, बोले- 2024 में गोल्ड लेकर आऊंगा
टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया ने एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में बताया कि सेमीफाइनल मुकाबला हारने के बाद वह रातभर सो नहीं पाए थे.
Bajrang Punia Exclusive Interview: टोक्यो ओलंपिक 2020 में कुश्ती में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाले पहलवान बजरंग पूनिया ने एबीपी न्यूज़ के खेल संवाददाता कुंतल चक्रवर्ती से खास बातचीत में बताया कि सेमीफाइनल मुकाबला हारने के बाद वह रातभर सो नहीं पाए थे.
उन्होंने कहा, "मैंने ब्रॉन्ज मेडल ज़रूर जीता है, लेकिन एक गोल्ड मेडल खो दिया है. सेमीफाइनल में हारने के बाद रात भर सो नहीं पाया था. क्या गलती हुई, क्या बेहतर कर सकता था, इसी सोच में ही रात निकल गयी थी."
एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में बजरंग पूनिया ने कहा कि 2024 के पेरिस ओलंपिक के लिए कुछ दिनों के बाद से ही वो तैयारी शुरू करना चाहते हैं और 2024 में गोल्ड मेडल लेकर आना ही उनका लक्ष्य है.
आपको बता दें कि बजरंग पूनिया ओलंपिक शुरू होने से पहले रूस में ट्रेनिंग कर रहे थे और अव्यास के दौरान उनको घुटनों पर चोट लगी थी. इसके बाद कुछ दिनों तक उन्हें ट्रेनिंग करने में दिक्कतें आईं. एडवांस्ड रिकवरी सिस्टम के ज़रिए बजरंग ने चोट से जल्द ठीक होने की कोशिश की. लेकिन तब तक ओलंपिक शुरू हो चुका था और चोट के साथ ही बजरंग को मैट पर उतरना पड़ा.
पहले दो मुकाबलों में जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद किर्गिज़स्तान के पहलवान के खिलाफ उन्हें हार मिली थी. हालांकि, बजरंग पूनिया ने इसके बाद अगला मुकाबला जीतकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
हालांकि, बजरंग पुनिया ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद भी खुश नही हैं. क्योंकि उन्होंने तैयारी तो गोल्ड के लिए ही की थी. और यही तैयारी अब अगले तीन साल यानी 2024 तक चलेगी.