Vinesh Phogat Disqualified: दिल टूट गया... विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने पर आया हरभजन सिंह का रिएक्शन
Harbhajan Singh: विनेश फोगाट के ओलंपिक 2024 से डिसक्वालीफाई होने पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा ही दिलचस्प रिएक्शन दिया.
Harbhajan Singh On Vinesh Phogat Disqualification: विनेश फोगाट के ओलंपिक 2024 से डिसक्वालीफाई होने पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा ही दिलचस्प रिएक्शन दिया. बाकियों की तरह भज्जी का भी दिल टूटा. भज्जी ने अपनी पोस्ट में दिल जीत लेने वाली बात भी लिखी. पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा कि आप (विनेश फोगाट) हमारे लिए गोल्ड मेडल हैं.
Heartbreaking 💔💔💔💔💔 to know that Vinesh is Disqualified for the Final match . @Phogat_Vinesh You are our pride. Keep ur chin up .. you are our Gold Medal 🙌🙌🙌🙌🙌 pic.twitter.com/Qd6NnZiFWe
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 7, 2024
बता दें कि सिर्फ 100 ग्राम वजन बढ़ जाने की वजह से विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित कर दिया. विनेश ओलंपिक की 50 किलोग्राम भार वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता में भाग ले रही थीं. विनेश ने तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह हासिल कर ली थी, लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले उन्हें वजन बढ़ जाने की वजह से ओलंपिक से डिसक्वालीफाई कर दिया गया.
इस खबर पर भज्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के ज़रिए अपना दुख ज़ाहिर किया. उन्होंने विनेश की दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें भारतीय पहलवान तिरंगा पकड़े हुए दिख रही हैं. इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए भज्जी ने लिखा, "यह जानकर दुख हुआ कि विनेश को फाइनल मैच के लिए डिसक्वालीफाई कर दिया गया है. विनेश आप हमारा गर्व हैं. अपना सिर ऊपर रखिए.. आप गोल्ड मेडल हैं."
तीन राउंड पार कर फाइनल में बनाई थी जगह
बता दें कि विनेश फोगाट ने तीन राउंड पार करने के बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. उन्होंने पहले राउंड में जापान की युई सुसाकी को हराया था. युई सुसाकी के खिलाफ विनेश ने 3-2 से जीत हासिल की थी. इसके बाद अगले राउंड में उनका मुकाबला युक्रेन की ओकसाना लिवाच से हुआ था, जिसमें विनेश ने 7-5 से जीत अपने नाम की थी. फिर सेमीफाइनल राउंड में विनेश ने युस्नीलिस गुजमैन को हराया था. विनेश ने सेमीफाइनल मुकाबले में 5-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई थी. विनेश को आज देर रात 12:30 (08 अगस्त) फाइनल मैच खेलना था, जो अब उनके डिसक्वालीफाई होने के बाद कैंसल हो गया.
ये भी पढ़ें...
विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर केशव प्रसाद मौर्य दुखी, बोले- यह बहुत ही कष्टदायक