Mirabai Chanu Wins Medal: पूर्व खेल मंत्री किरण रिजिजू बोले- मीराबाई चानू ने मेडल जीतने का वादा किया था और पूरा किया
केंद्रीय कानून मंत्री और पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा आने वाला समय वेटलिफ्टिंग में भारत का भविष्य उज्जवल है.
नई दिल्ली: मीराबाई चानू ने भारत को टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन ही पहला मेडल दिलाया है. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई ने 49 किग्रा वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया. इस सफलता पर देश से उन्हें बधाइयों का तांता लग गया है. इस मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री और पूर्व खेल मंत्री किरण रिजिजू ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. किरण रिजिजू ने मीराबाई को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने जो वादा किया था उसे पूरा किया.
किरण रिजिजू ने कहा, 'मीराबाई चानू ने पहले ही दिन ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर देशभर में उत्साह बढ़ाया है. देशभर के लिए बहुत गर्व की बात है. मैं उनको बधाई देना चाहता हूं. मीराबाई चानू बहुत ही मेहनती लड़की हैं. उन्होंने मेडल जीतने का वादा किया था और उसे पूरा किया.'
पूर्व खेल मंत्री ने आगे कहा, 'मेरे लिए खास खुशी का दिन है क्योंकि मैं सभी खिलाड़ियों से पर्सनल संपर्क में था. एक-एक खिलाड़ी की जरूरत और समस्याओं को बारिकी से देखा है. प्रधानमंत्री जी ने शुरू में ही कहा था कि सरकार की ओर से किसी खिलाड़ी को कोई कमी नहीं होनी चाहिए. मीराबाई चानू को बीच में चोट लग गई थी. उनको अमेरिका ले जाया गया था और वहां इलाज हुआ था.'
मीराबाई चानू ने पहले ही किया था मेडल का दावा
ओलंपिक खेलों के लिए टोक्यो रवाना होने से पहले ही मीराबाई चानू ने भारत के लिए मेडल जीतने का दावा किया था. मीराबाई चानू ने देश की झोली में पहला मेडल डाल दिया है. मीराबाई चानू के कोच ने भी दावा किया था कि सिल्वर मेडल पक्का है. क्लीन एंड जर्क के आखिरी प्रयास में 117 किलोग्राम का भार उठाने की कोशिश की थी, लेकिन वो सफल नहीं हो पाई और उन्होंने देश की झोली में सिल्वर मेडल डाला.
ये भी पढ़ें-
Mirabai Chanu Wins Medal: वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर, टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल
India Olympics Records: ओलंपिक खेलों के पहले ही दिन पहली बार भारत को मिला पहला मेडल