PARALYMPICS 2024: पैरालंपिक में भारत की ओर से हिस्सा लेंगे ये एथलीट्स, 20 से ज्यादा मेडल की है उम्मीद
India at Paralympics 2024: पैरालंपिक्स 2024 में भारत 84 एथलीटों का दल भेज रहा है. यह पैरालंपिक इतिहास में सबसे बड़ा भारतीय दल होगा. पिछली बार भारत ने कुल 19 मेडल जीते थे.
India Schedule Paralympics 2024: टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 में भारत ने कुल 54 एथलीटों का दल भेजा था, लेकिन इस बार एथलीटों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है. ये पैरालंपिक्स में जा रहा सबसे बड़ा भारतीय दल होगा. ये 84 एथलीट कुल 12 खेलों में भाग ले रहे होंगे. बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत ने 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीते थे और इस बार पदकों की संख्या 20 से पार जाने की उम्मीद होगी.
ओलंपिक्स में जैसे नीरज चोपड़ा भारत के जेवलिन थ्रो स्टार रहे हैं. वैसे ही पेरिस पैरालंपिक्स में सुमित अंतिल पर सबकी नजरें टिकी होंगी. एफ64 कैटेगरी पैरा जेवलिन थ्रो रिकॉर्ड भारत के सुमित के नाम है. उन्होंने 2022 एशियाई खेलों में 73.29 मीटर दूर भाला फेंक कर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था. आइए जानते हैं कि भारत के ये 84 एथलीट कौन हैं और वो किन खेलों में भाग ले रहे होंगे.
एथलेटिक्स
जेवलिन थ्रो - सुमित अंतिल, संदीप, अजीत सिंह, रिंकू हूडा, नवदीप, प्रवीन कुमार, भावनाबेन चौधरी, दीपेश कुमार, सुंदर सिंह गुर्जर, संदीप संजय सरगार.
शॉट पुट - सचिन सारजेराओ, मनु, रवि रोंगाली, मोहम्मद यासिर, रोहित कुमार, सुमन राणा, भाग्यश्री माधवराओ.
हाई जम्प - निषाद कुमार, मरियप्पन थांगावेलु, रामपाल, शैलेश कुमार, शरद कुमार, प्रवीन कुमार.
डिसकस थ्रो - योगेश कथुनिया, कंचन लखानी, करमज्योति, साक्षी कसाना.
क्लब थ्रो - धरमबीर, प्रणव सूरमा, अमित कुमार.
100/200/400/1500 मीटर रेस - दीप्ति जीवांजी, प्रीति पाल, दिलीप गवित, रक्षिता राजू, सिमरन.
आर्चरी
हरविंदर सिंह, राकेश कुमार, श्याम सुंदर स्वामी, पूजा, सरिता, शीतल देवी.
बैडमिंटन
मनोज सरकार, नितेश कुमार, कृष्णा नागर, शिवराजन सोलेमलाईम, सुहास यतिराज, सुकंत कदम, तरुण, नित्या श्री सुमति, मनदीप कुमार, मानसी जोशी, पलक कोहली, तुलसीमति मुरुगेशन, मनीषा रामदास.
नौकायन
प्राची यादव, यश कुमार, पूजा ओझा.
साइकलिंग
अरशद शेख, ज्योति गजेरिया.
ब्लाइंड जूडो
कपिल परमार, कोकिला.
पावरलिफ्टिंग
परमजीत कुमार, अशोक, सकीना खातून, कस्तूरी राजमानी.
रोविंग
अनीता, नारायण कोंगानापल्ले.
शूटिंग
आमिर अहमद, अवनी लेखरा, मोना अगरवाल, निहाल सिंह, मनीष नरवाल, रुद्रांश खंडेलवाल, सिद्धार्थ बाबू, श्रीहर्षा रामाकृष्ण, स्वरूप उन्हाल्कर, रूबीना फ्रांसिस.
टेबल टेनिस
सोनलबेन पटेल, भवीनाबेन पटेल
स्विमिंग
सुयश नारायण जाधव - 50 मीटर बटरफ्लाई
टायक्वोंडो
अरुणा
यह भी पढ़ें:
PARALYMPICS 2024: भारत ने पैरालंपिक में अब तक जीते हैं 31 मेडल, इस बार किस खेल से होगी उम्मीद?