एक और भारतीय खिलाड़ी को मिला टोक्यो ओलंपिक का टिकट, गोल्फर उदयन माने को मिली एंट्री
इस बार ओलंपिक में दुनिया के 60 गोल्फर्स को एंट्री टिकट मिली है. वर्ल्ड रैंकिंग में 356 नंबर के उदयन माने को ओलंपिक में खेलने का मौका मिला है.
नई दिल्ली: एक और भारतीय खिलाड़ी ने टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है. गोल्फर उदयन माने ने आज टोक्यो ओलंपिक की एंट्री टिकट हासिल किया है . 30 साल के भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिरी के साथ भारत के दूसरे पुरुष गोल्फर हैं जो इस ओलंपिक गेम्स में हिस्सा लेंगे .
इस बार ओलंपिक में दुनिया के 60 गोल्फर्स को एंट्री टिकट मिली है. वर्ल्ड रैंकिंग में 356 नंबर के उदयन माने को ओलंपिक में खेलने का मौका मिला, जब अर्जेंटीना के गोल्फर एमिलिनो ग्रिल्लो ने आखरी वक्त पर अपना नाम वापस ले लिया. फर्स्ट रिजर्व खिलाड़ी के रूप में उदयन को इसके बाद मौका मिला.
इससे पहले अनिर्बान लाहिरी ओलंपिक में क्वालीफाई कर चुके थे. देश के और एक टॉप गोल्फर एसएसपी चौरासिया के साथ 2016 रियो ओलंपिक में भी अनिर्बान ने हिस्सा लिया था. बता दें कि जुलाई 29 से अगस्त 1 तक टोक्यो के कसूमिगासकी कंट्री क्लब पर ओलंपिक गोल्फ के इवेंट होने वाले हैं.
लगातार हासिल किया खिताब
वहीं साल 2015 में भारतीय गोल्फ की प्रोफेशनल सर्किट यानी पीजीटीआई में एंट्री लेने के बाद से अब तक 11 इवेंट में जीत हासिल कर चुके उदयन माने देश मे टॉप गोल्फरों में से एक है. वो अशोक कुमार के बाद दूसरे खिलाड़ी है जिन्होंने पीजीटीआई टूर में लगातार इवेंट में खिताब हासिल किया है.