PR Sreejesh Jersey Retire: पीआर श्रीजेश के संन्यास के बाद हॉकी इंडिया का बड़ा कदम, जर्सी नंबर 16 को किया रिटायर
PR Sreejesh Jersey 16 Retire: पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने संन्यास ले लिया था. अब उनकी जर्सी को भी रिटायर कर दिया गया है.
Hockey India Retires PR Sreejesh 16 Number Jersey: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत से पहले ही भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट कर सबको चौंका दिया था. उन्होंने ओलंपिक 2024 को अपने करियर का आखिरी इवेंट बताते हुए संन्यास की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद हर कोई चाहता था कि भारत पेरिस ओलंपिक 2024 की हॉकी इवेंट में गोल्ड जीतकर पीआर श्रीजेश को अच्छी विदाई दे.
श्रीजेश की जर्सी नंबर 16 को मिला सम्मान
इस ब्रॉन्ज मेडल को जीतने और पेरिस ओलंपिक 2024 के शानदार सफर को खत्म करने के बाद पीआर श्रीजेश ने संन्यास ले लिया है. उन्होंने सभी मैच में कई गोल बचाए, जिसकी वजह से भारतीय टीम हमेशा हर मैच में खुद को मजबूत पाती थी. अब संन्यास के बाद हॉकी इंडिया ने पीआर श्रीजेश को बड़ा ऐलान कर सम्मानित किया है. दरअसल हॉकी इंडिया ने पीआर श्रीजेश की 16 नंबर की जर्सी को रिटायर करने का ऐलान किया है.
हॉकी इंडिया के सेक्रेटरी जनरल भोलानाथ सिंह ने कहा, "पीआर श्रीजेश की जर्सी नंबर 16 को सीनियर टीम में रिटायर किया जाएगा. लेकिन जूनियर टीम में ये नंबर रहेगा, क्योंकि हम चाहते हैं कि श्रीजेश अगले श्रीजेश को तैयार करें."
पीआर श्रीजेश बने हेड कोच
हॉकी इंडिया ने सोशल मीडिया पर श्रीजेश की नई भूमिका पर अपनी खुशी जाहिर की. संस्था ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "दिग्गज ने एक और शानदार कदम उठाया है. पीआर श्रीजेश को जूनियर पुरुष हॉकी टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है. खेलने से लेकर कोचिंग तक, आप युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे. आपकी कोचिंग यात्रा का बेसब्री से इंतजार है!"
View this post on Instagram