Paris Olympics 2024: ओलंपिक में जो एथलीट्स नहीं जीत पाते हैं मेडल, क्या उन्हें भी मिलता है पैसा? जानें नियम
Olympic Medalists: ओलंपिक में मेडल जीतना हर एथलीट का सपना है, जिसके लिए वह बहुत मेहनत करता है. तो आइए जानते हैं कि मेडल जीतने और हारने वाले एथलीट्स को कितना पैसा मिलता है.
Olympic Medalists Prize Money: पेरिस में होने वाले ओलंपिक 2024 की शुरुआत में अब 11 दिन बाकी रह गए हैं. खेलों के इस महाकुंभ से पहले सभी खिलाड़ी या एथलीट्स अपनी-अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देने में लगे हुए हैं. किसी भी एथलीट्स के लिए ओलंपिक में मेडल जीतना एक सपना होता है. ओलंपिक को खेलों का शिखर कहा जाता है. खेलों के इस शिखर में मेडल जीतने के लिए एथलीट्स दिन-रात एक कर देते हैं. कई खिलाड़ी सफल होते हैं और उन्हें मेडल मिलता है और कई एथलीट्स को सफलता नहीं मिलती है. तो क्या मेडल न जीत पाने वाले एथलीट्स को पैसा मिलता है? आइए जानते हैं.
कोई भी एथलीट्स बचपन से जवानी तक की उम्र सिर्फ एक खेल का अभ्यास करते हुए निकाल देता है, जिससे वह ओलंपिक में पहुंचकर मेडल जीत सके. कई खिलाड़ी मेडल हासिल नहीं कर पाते हैं. आपको बता दें कि ओलंपिक में मेडल जीतने और न जीतने वाले खिलाड़ियों में से किसी को भी कोई पैसा नहीं दिया जाता है. भले ही खिलाड़ी ने मेडल जीता हो या नहीं, लेकिन उस खिलाड़ी या एथलीट को पैसे नहीं दिए जाते. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी खेलों के महाकुंभ में भाग लेने वाले एथलीट्स को किसी भी तरह का इनाम नहीं देती है.
हालांकि मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को अक्सर सरकारें इनाम देती हैं. सरकार की तरफ से दिया जाने वाले इनाम तय नहीं होता है और न ही अनिवार्य होता है. सरकार के अलावा देश की ओलंपिक कमेटी कभी-कभी मेडल जीतने वाले एथलीट्स को इनाम के रूप में पैसे देती है.
ओलंपिक में अब तक कुल 35 जीत चुका है भारत
गौरतलब है कि ओलंपिक के इतिहास में भारत ने अब तक कुल 35 मेडल्स जीत लिए हैं. इन मेडल्स में 10 गोल्ड, 09 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज हैं. 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक में भारत ने सबसे ज़्यादा 7 मेडल जीते थे, जिसमें 1 गोल्ड मेडल था. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के हिस्से में आया था.
ये भी पढ़ें...