एक्सप्लोरर
Advertisement
Independence Day 2024: इस तरह 15 अगस्त को बनाएं और भी खास, देखें स्पोर्ट्स से जुड़ी ये टॉप-10 बॉलीवुड फिल्में
Independence Day 2024 Special: 15 अगस्त के मौके पर घूमने-फिरने के अलावा आप देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत बॉलीवुड की कई स्पोर्ट्स फिल्में भी देख सकते हैं.
Top 10 Bollywood Sports Movies on 15th August: इस साल पूरा देश आजादी का जश्न गुरुवार को मनाने वाला है. जहां हर कोई अपने-अपने तरीके से इस दिन को मनाने की योजना बना रहा है. वहीं हम भी आपके लिए एक सलाह लेकर आए हैं. 15 अगस्त के मौके पर घूमने-फिरने के अलावा आप देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत बॉलीवुड की कई स्पोर्ट्स फिल्में भी देख सकते हैं.
स्वतंत्रता दिवस 2024 के मौके पर देखें स्पोर्ट्स से जुड़ी ये टॉप 10 बॉलीवुड फिल्में
- दंगल
आमिर खान, साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म "दंगल" साल 2016 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक इस फिल्म ने दुनियाभर में 702.475 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इस फिल्म का लुत्फ आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं. - चक दे! इंडिया
शाहरुख खान स्टारर फिल्म "चक दे! इंडिया" साल 2007 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 10.18 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिल्म चक दे! इंडिया ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है. - भाग मिल्खा भाग
फरहान अख्तर, कौसी ओरफहली, दीपक सिंह रावत स्टारर फिल्म "भाग मिल्खा भाग" साल 2013 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक इस फिल्म ने दुनियाभर में 169.96 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. - पान सिंह तोमर
इरफान खान, माही गिल, राजेश अभय स्टारर फिल्म "पान सिंह तोमर" साल 2012 में रिलीज हुई थी. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 17.23 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिल्म पान सिंह तोमर को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. - लगान: वन्स अपोन अ टाइम इन इन्डीया
आमिर खान, रघुबीर यादव, ग्रेसी सिंह स्टारर फिल्म "लगान: वन्स अपोन अ टाइम इन इन्डीया" साल 2001 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 659.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. - इकबाल
श्रेयस तलपड़े, नसीरुद्दीन शाह, श्वेता बसु प्रसाद स्टारर फिल्म "इकबाल" साल 2005 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 5.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इस फिल्म का लुत्फ आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं. - एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी
सुशांत सिंह, राजपूत कियारा, आडवाणी दिशा पाटनी स्टारर फिल्म "एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी" साल 2016 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक इस फिल्म ने दुनियाभर में 18.98 अरब रुपए का कलेक्शन किया था. इस फिल्म का लुत्फ आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. - मैरी कॉम
प्रियंका चोपड़ा, सुनील थापा, रॉबिन दास स्टारर फिल्म "मैरी कॉम" साल 2014 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 86.19 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिल्म मैरी कॉम ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. - जो जीता वही सिकंदर
आमिर खान, आयशा जुल्का, दीपक तिजोरी स्टारर फिल्म "जो जीता वही सिकंदर" साल 1992 में रिलीज हुई थी. सैकनिल्क के मुताबिक इस फिल्म ने दुनियाभर में 6.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इस फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर उठाया जा सकता है. - सूरमा
दिलजीत दोसांझ, तापसी पन्नू, अंगद बेदी स्टारर फिल्म "सूरमा" साल 2018 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक इस फिल्म ने दुनियाभर में 48.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. आप नेटफ्लिक्स और सोनी लिव पर फिल्म सूरमा का आनंद ले सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बिहार
इंडिया
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion