Olympics 2024: ओलंपिक खेलों के दौरान होगी खास बैठक, क्रिकेट पर होगी जमकर चर्चा; पैनल में राहुल द्रविड़ भी शामिल
Rahul Dravid Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक खेलों के शुरू होने के बाद 28 जुलाई को एक बैठक होगी. इस बैठक के पैनल में भारत के दिग्गज क्रिकेटर को भी शामिल किया गया है.
Rahul Dravid Paris Olympics 2024: अगले ओलंपिक खेल 2028 में लॉस एंजेलिस में होने हैं, जिनमें क्रिकेट को शामिल किए जाने की पुष्टि पहले ही कर दी गई है. अब ओलंपिक्स में क्रिकेट को शामिल किए जाने पर पेरिस में स्थित इंडिया हाउस में इसको सेलिब्रेट करेगा. याद दिला दें कि रिलायंस फाउंडेशन ने भारतीय ओलंपिक (IOA) के साथ मिलकर पेरिस में भारत के लिए पहला कंट्री हाउस बनाया था. अब इंडिया हाउस 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स में क्रिकेट को शामिल किए जाने पर इस मौके को सेलिब्रेट करेगा. इसके लिए एक खास पैनल तैयार किया गया है, जिसमें राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं.
पैनल को नाम दिया गया है - 'ओलंपिक्स में क्रिकेट, एक नए युग की शुरुआत.' इसकी पेशकश ड्रीम स्पोर्ट्स करेगा, जिसे इस पैनल का प्रमुख भागीदार बनाया गया है. इस पैनल का आयोजन 28 जुलाई की शाम पार्क डी लैवीलेट में स्थित इंडिया हाउस में करवाया जाएगा. 'द इंडिया हाउस' ओलंपिक खेलों के इतिहास में भारत का पहला कंट्री हाउस है और इसकी ओपनिंग सेरेमनी में लोकप्रिय बॉलीवुड गायक शान भी शामिल होंगे.
राहुल द्रविड़ भी पैनल में शामिल
इंडिया हाउस के उदघाटन के लिए जो पैनल तैयार किया गया है. उसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सीईओ, ज्योफ एलार्डिस और दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्रिकेटरों में से एक राहुल द्रविड़ भी शामिल होंगे। पैनल में उनके अलावा ड्रीम स्पोर्ट्स के सीईओ और सह-संस्थापक हर्ष जैन भी मौजूद होंगे. इंडिया हाउस में होने वाली इस बैठक के संबंध में ज्योफ एलार्डिस ने कहा था कि उनका लक्ष्य केवल क्रिकेट और इससे जुड़े खिलाड़ियों को उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा करने के अवसर देना है.
The inaugural India House at the Paris Olympics will celebrate cricket's inclusion in the Los Angeles 2028 Olympics with an exclusive panel discussion titled: ‘Cricket at the Olympics - Dawn of a New Era. Brought by Dream Sports, as the Principal Partner of India House. The panel… pic.twitter.com/iUtWMoiWhE
— ANI (@ANI) July 24, 2024
ओलंपिक्स में खेला जा चुका है क्रिकेट
2028 ओलंपिक्स में क्रिकेट को शामिल किए जाने की पुष्टि हो चुकी है और ICC ने अभी से इस खेल को दुनिया भर में लोकप्रियता दिलाने के प्रयास करने शुरू कर दिए हैं. पश्चिमी देशों तक क्रिकेट की पहुंच बनाने के लिए ही यूएसए को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सह-मेजबान बनाया गया था. खैर क्रिकेट पहली बार 1900 ओलंपिक्स में खेला गया था, जिसमें 4 टीमों ने भाग लिया था. मगर बेल्जियम और नीदरलैंड्स ने प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही नाम वापस ले लिया था. इंग्लैंड ने उस समय गोल्ड और फ्रांस ने सिल्वर मेडल जीता था.
यह भी पढ़ें: