Paris Olympics 2024: पहले दिन इन खेलों में ताल ठोकेंगे भारतीय एथलीट, जानें शेड्यूल
First Day Schedule: भारतीय समयनुसार दोपहर 12.30 बजे अर्जुन बबुता और रमीता जिंदल 10 मीटर एयर मिक्स्ड टीम इवेंट में निशाना लगाएंगे. साथ ही अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह पर नजरें रहेंगी.
India's First Day Schedule: आज रात भारतीय समयनुसार रात 11 बजे पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी होगी. इसके बाद अधिकारिक तौर पर ओलंपिक का आगाज हो जाएगा. बहरहाल, आज हम आपको बताएंगे कि पहले दिन यानि शनिवार को किस-किस खेल में भारतीय एथलीट मैदान पर उतरेंगे. साथ ही इन खेलों में भारतीय एथलीट कौन-कौन होंगे... शनिवार दोपहर 12.30 बजे रोविंग में भारतीय एथलीट बलराज पवार मेंस सिंगल्स में उतरेंगे, ठीक इसी समय 10 मीटर एयर मिक्स्ड टीम इवेंट में भारतीय शूटर संदीप सिंह और एलेवेनिल वालारिवन ताल ठोकेंगे.
भारतीय समयनुसार दोपहर 12.30 बजे अर्जुन बबुता और रमीता जिंदल 10 मीटर एयर मिक्स्ड टीम इवेंट में निशाना लगाएंगे. इसके बाद भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में जोर लगाएंगे. अगर भारतीय शूटर संदीप सिंह और एलेवेनिल वालारिवन क्वॉलीफाई कर जाते हैं तो फिर भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैदान में उतरेंगे, लेकिन इससे पहले दोनों को अगले राउंड के लिए क्वॉलीफाई करना होगा. साथ ही इसके बाद भारतीय एथलीट 2 और मैचों में मैदान पर उतरेंगे.
अगर भारतीय शूटर संदीप सिंह और एलेवेनिल वालारिवन ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहते हैं तो फिर भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे 10 मीटर एयर मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने का मौका होगा. इसके बाद भारतीय समयनुसार शाम 4 बजे वीमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल मेंमनु भाकर और रिदम सांगवान होंगे. टेनिस में शाम 4.45 बजे रोहन बोपन्ना और रेबोल की जोड़ी मैदान में होगी. टेनिस मेंस सिंगल्स में शाम 7.10 बजे लक्ष्य सेन और केविन कॉर्डन की जोड़ी में उतरेगी. साथ ही हरमीत देसाई और जैद अबो यमन की जोड़ी का मैच 7.15 बजे शुरू होगा.
इसके बाद टेनिस मेंस डबल्स में सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी का मैच रात 8 बजे शुरू होगा. जबकि भारतीय मेंस हॉकी टीम रात 9 बजे न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी. बैडमिंटन मेंस डबल्स में रात 11.50 बजे अश्विनी पोनप्पा और तनीषा की का मैच है. जबकि रात 12.2 बजे बॉक्सिंग में प्रीति पवार 54 किलोग्राम वैट कैटेगरी में उतरेंगी.
ये भी पढ़ें-