India vs Belgium, Hockey Semifinal: टोक्यो में एक बार फिर इतिहास रच सकता है भारत, हाफ टाइम के बाद स्कोर 2-2 से बराबर
India vs Belgium, Hockey Semifinal: हॉकी में आज भारत विश्व चंपियन बेल्जियम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेल रहा है. भारत ने हाफ टाइम तक शानदार हॉकी खेली है और मैच 2-2 के स्कोर के साथ बराबरी पर है.
![India vs Belgium, Hockey Semifinal: टोक्यो में एक बार फिर इतिहास रच सकता है भारत, हाफ टाइम के बाद स्कोर 2-2 से बराबर India vs Belgium, Hockey Semifinal: india can recreate history in tokyo, after half time score is 2-2 against belgium India vs Belgium, Hockey Semifinal: टोक्यो में एक बार फिर इतिहास रच सकता है भारत, हाफ टाइम के बाद स्कोर 2-2 से बराबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/03/872a88ca4ba13cbcbb89ba3381da1613_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Belgium, Hockey Semifinal: पुरुष हॉकी में आज भारत विश्व चंपियन बेल्जियम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेल रही है. भारत ने हाफ टाइम तक शानदार हॉकी खेली है और मैच में 2-2 के स्कोर के साथ बराबरी पर है. अगर भारत इस मैच को जीत जाता है तो वो 57 साल बाद फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगा. भारत ने आखिरी बार टोक्यो में ही साल 1964 में आयोजित ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाई थी.
बेल्जियम ने पहले क्वॉर्टर में इस मैच में आक्रामक शुरुआत की और दूसरे ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर अर्जित कर लिया. ल्यूपर्ट ने इसे गोल में तब्दील कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. भारत ने इसके बाद शानदार वापसी की और दो मिनट के अंदर दो गोल करके बेल्जियम पर 2-1 की बढ़त बना ली. भारत के लिए हरमनप्रीत ने 7वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया और इसके बाद 8वें मिनट में मंदीप ने मनदीप सिंह ने शानदार बैकहैंड शॉट से इंडिया के लिए दूसरा गोल कर टीम को इस मैच में आगे कर दिया.
दूसरे क्वॉर्टर के बाद स्कोर 2-2 से बराबर
दूसरे क्वॉर्टर में बेल्जियम ने एक बार फिर तेजतर्रार हॉकी का प्रदर्शन करते हुए लगातार भारतीय रक्षापंक्ति पर दबाव बनाए रखा और एक के बाद एक कई पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किए. इस क्वॉर्टर में मिले चौथे पेनल्टी कॉर्नर को 19वें मिनट में ऐलेग्जेंडर हेंडरिक्स ने गोल में तब्दील कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. भारत ने खेल के अंतिम पलों में एक और पेनल्टी कॉर्नर बनाया लेकिन भारतीय खिलाड़ी इसे गोल में बदलने से चूक गए.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)