India vs Germany Semifinal Live: जर्मनी के खिलाफ इतिहास रचने उतरेगा भारत, जानें कब, कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग
India vs Germany Hockey Semifinal Live Streaming: आज पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम जर्मनी के सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मैच भारतीय समयनुसार रात 10.30 बजे शुरू होगा.
IND vs GER Hockey Match: आज भारतीय हॉकी टीम के पास मेडल पक्का करने का मौका होगा. दरअसल, भारत सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ उतरेगा. इससे पहले भारत ने क्वॉटरफाइनल में पेनल्टी शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को हराया. हालांकि, जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए बुड़ी खबर है. इस अहम मुकाबले में भारत के दिग्गज खिलाड़ी अमित रोहिदास टीम का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया जर्मनी के खिलाफ पूरी तरह तैयार है. बहरहाल, हम आपको बताएंगे कि भारत-जर्मनी सेमीफाइनल कब, कहां और कैसे देख पाएंगे?
कब, कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग?
भारत और जर्मनी के बीच सेमीफाइनल मुकाबले में यवेस-डु-मनोइर स्टेडियम में आमने-सामने होगी. भारतीय समयनुसार मुकाबला रात 10.30 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस जियो सिनेमा पर भारत और जर्मनी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. जियो सिनेमा पर फैंस हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. वहीं, इसके अलावा स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे. स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर कई भारतीय भाषाओं में फैंस मैच का मजा उठा पाएंगे.
ओलंपिक में भारत के खिलाफ जर्मनी का पलड़ा है भारी...
वहीं, भारत और जर्मनी का ओलंपिक में 4 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें भारतीय टीम को महज 1 जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इससे पहले भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में जर्मनी को 5-4 से हराकर 41 सालों बाद हॉकी में मेडल अपने नाम किया था. बताते चलें कि भारतीय टीम ने क्वॉटरफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को हराया. भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच क्वॉटरफाइनल का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ.
ये भी पढ़ें-
Paris Olympics 2024: अभी निराश होने की जरूरत नहीं, इन खेलों में इतने मेडल ला सकते हैं भारतीय एथलीट्स