PARALYMPICS 2024: भारत ने पैरालंपिक में अब तक जीते हैं 31 मेडल, इस बार किस खेल से होगी उम्मीद?
Paralympics: अब तक पैरालंपिक के संस्करण हुए हैं, जिसमें भारतीय एथलीटों ने 31 मेडल जीते हैं. इस बार भारतीय एथलीट 12 खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेंगे.
India In Paralympics History: पेरिस ओलंपिक के बाद फैंस की नजरें पैरालंपिक 2024 पर है. पैरालंपिक 2024 का आगाज 28 अगस्त से हो रहा है. वहीं, यह मेगा इवेंट 8 सितंबर तक चलेगा. पैरालंपिक 2024 के लिए भारत ने 84 एथलीटों का दल भेजा है. लेकिन क्या आप जानते हैं पैरालंपिक पहली बार कब हुआ और भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन कैसा रहा है? दरअसल, अब तक पैरालंपिक के संस्करण हुए हैं, जिसमें भारतीय एथलीटों ने 31 मेडल जीते हैं. इस बार भारतीय एथलीट 12 खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेंगे.
भाग्यश्री जाधव और सुमित अंतिल होंगे भारत के ध्वजवाहक
यह अब तक का पैरालंपिक में भारत का सबसे बड़ा दल है. बहरहाल, पेरिस पैरालंपिक में भाग्यश्री जाधव और सुमित अंतिल भारत के ध्वजवाहक होंगे. इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक 2020 में 54 एथलीट ने हिस्सा लिया था और रिकॉर्ड 19 मेडल जीते थे. टोक्यो पैरालंपिक में भावना पटेल पैरा गेम्स में पदक जीतने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी थी. इस खिलाड़ी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. बहरहाल, इस बार भारतीय एथलीट रिकॉर्ड दोहराने की कोशिश करेंगे.
इन खेलों में दावेदारी पेश करेंगे भारतीय एथलीट...
बताते चलें कि पेरिस पैरालंपिक में भारतीय एथलीट 12 खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. इन 12 खेलों में भारतीय एथलीट मेडल जीतने के लिए उतरेंगे. जिसमें पैरा बैडमिंटन के अलावा पैरा कैनोइंग, पैरा आर्चरी, पैरा एथलेटिक्स, पैरा साइक्लिंग, ब्लाइंड जूडो, पैरा पावरलिफ्टिंगस, पैरा शूटिंग, पैरा टेबल टेनिस, तैराकी और पैरा ताइक्वांडो शामिल है. इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय एथलीटों ने 5 गोल्ड मेडल के अलावा 8 सिल्वर मेडल और 6 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. इस बार ऐसा माना जा रहा है कि भारत के पदकों की संख्या बढ़ सकती है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि भारतीय एथलीट कितने मेडल जीत पाते हैं...
ये भी पढ़ें-