Paris Olympics 2024: भारत के गोल्ड जीतने का सपना टूटा, आर्चरी टीम सेमीफाइनल में हारी
Archery: भारत की जोड़ी धीरज और अंकिता को साउथ कोरिया की लिम और किम ने हराया. इस हार के बावजूद भारत के पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है.
Indian Archery Team: भारतीय मिस्क्ड टीम रिकर्व आर्चरी टीम सेमीफाइनल में हार गई है. भारत की जोड़ी धीरज और अंकिता को साउथ कोरिया की लिम और किम ने हराया. हालांकि, भारतीय जोड़ी धीरज और अंकिता ने पहला सेट 38-36 से जीत लिया, लेकिन इसके बाद अपनी लय को कायम नहीं रख सके. साथ ही साउथ कोरियाई खिलाड़ियों ने दमदार वापसी का नजारा पेश किया. इस तरह भारत के मेडल जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. हालांकि, इस हार के बावजूद भारत के पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है.
बताते चलें कि भारत के धीरज बोमदेवरा और अंकिता भकत की मिश्रित युगल तीरंदाजी जोड़ी का सामना अमेरिकी जोड़ी के खिलाफ होगा. बहरहाल, भारतीय जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल जीतने उतरेगी. इससे पहले दक्षिण कोरिया की किम वूजिन और लिम सिहियोन की शीर्ष वरीय जोड़ी के खिलाफ सेमीफाइनल में धीरज-अंकिता को शिकस्त का सामना करना पड़ा. दरअसल, भारत को ओलंपिक में 36 सालों से आर्चरी में मेडल का इंतजार है. लिहाजा, यह देखना मजेदार होगा कि भारतीय जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल जीतकर 36 सालों के सूखे को खत्म करने में कामयाब रहती है या नहीं...
This time yesterday, we were upset that some of India's top medals hopes were ousted. Fast forward to today and:
— Shyam Vasudevan (@JesuisShyam) August 2, 2024
▪️ Manu Bhaker becomes the first Indian shooter to reach 3 finals in a single Olympic Games 💯
▪️ First time an Indian archery team has reached an Olympic semifinal… pic.twitter.com/eXTpeaNzG9
इससे पहले भारत के धीरज बोमदेवरा और अंकिता भकत की मिश्रित युगल तीरंदाजी जोड़ी पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में किम वूजिन और लिम सिहियोन की दक्षिण कोरिया की जोड़ी से 2-6 से हारी, भारतीय जोड़ी अब कांस्य पदक के मुकाबले में खेलेगी.
ये भी पढ़ें-
Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने गोल्ड मेडल की जगाई उम्मीद, वीमेंस 25 मीटर पिस्टल फाइनल में पहुंचीं