Paris Olympics 2024: लक्ष्य सेन ने दिलाई सूर्या की याद, बैडमिंटन मुकाबले में दिखा क्रिकेट वाला अंदाज
Lakshya Sen VIDEO: भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप स्टेज के मुकाबले में जीत दर्ज की. उन्होंने मुकाबले के दौरान सूर्यकुमार यादव की याद दिला दी.
Lakshya Sen Paris Olympics 2024: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने बुधवार को मेंस सिंगल्स ग्रुप प्ले स्टेज के एक मुकाबले में इंडोनेशिया के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी को हरा दिया. लक्ष्य ने इस मुकाबले के दौरान भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की याद दिला दी. उन्होंने क्रिस्टी के खिलाफ मैच के दौरान एक ऐसा शॉट खेला जो कि चर्चा में आ गया. उन्होंने सूर्या वाली तकनीक का इस्तेमाल कर लिया.
लक्ष्य सेन ने क्रिस्टी के खिलाफ मैच के दौरान काफी एग्रिसिव अप्रोच रखी. उन्होंने एक शॉट ऐसा खेला कि इसको लेकर शायद ही क्रिस्टी ने अंदाजा लगाया होगा. लक्ष्य ने 'बिहाइंड द बैक' शॉट खेला. वे फुरती दिखाते हुए हाथ को पीछे ले गए और वहीं से शॉट लगा दिया. लक्ष्य का यह अंदाज फैंस को भी काफी पसंद आया. उनकी तरह क्रिकेट में सूर्या भी कमाल करते हैं. सूर्या अपनी बैटिंग के दौरान कई तरह के शॉट खेलते हैं. वे आड़े-टेढ़े शॉट्स को लेकर काफी चर्चित रहे हैं. सूर्या के साथ-साथ ऋषभ पंत का भी यही अंदाज देखने को मिलता है.
लक्ष्य ने ग्रुप स्टेज के मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहला गेम 21-18 से जीता. वहीं दूसरे मुकाबले एकतरफा जीत दर्ज की. लक्ष्य ने क्रिस्टी को दूसरे गेम में 21-12 से हराया. इस तरह उन्होंने शानदार जीत दर्ज की. लक्ष्य ने अपने पहले मुकाबले में 27 जुलाई को केविन कॉर्डन को हराया था. लक्ष्य ने 21-8 और 22-20 से जीत दर्ज की थी. वहीं इसके बाद कैरागी जूलियन को पीटा था. लक्ष्य ने अपने तीसरे मैच में क्रिस्टी को हरा दिया.
बता दें कि भारत को खबर लिखने तक पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं और दोनों ही ब्रॉन्ज हैं. भारत को पहला मेडल मनु भाकर ने शूटिंग में दिलाया था. वहीं दूसरा मेडल भी शूटिंग में मिला.
This shot from Lakshya Sen would go into history !!#Badminton #LakshyaSen pic.twitter.com/IH5fL4tJBt
— Boring... (@graphicalcomic) July 31, 2024
यह भी पढ़ें : IPL में विदेशी खिलाड़ियों की लगेगी वाट! BCCI ले सकता है कड़ा फैसला; टीम मालिक हैं इस कारण परेशान