Paris Olympics 2024: तो इस वजह से टूटा सपना! जर्मनी के खिलाफ आखिरी मिनटों में बिना गोलकीपर खेला भारत
IND vs GER: भारत को जर्मनी ने 3-2 से शिकस्त दी. लेकिन क्या आज जानते हैं भारतीय हॉकी टीम के मजबूत दीवार कहे जाने वाले गोलकीपर पीआर श्रीजेश जर्मनी के खिलाफ आखिरी मिनटों में गोलकीपर नहीं थे.
PR Sreejesh: आज पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए स्पेन के खिलाफ मैदान में उतरेगी. इससे पहले भारत को सेमीफाइनल में जर्मनी ने हराया. भारत को जर्मनी ने 3-2 से शिकस्त दी. लेकिन क्या आज जानते हैं भारतीय हॉकी टीम के मजबूत दीवार कहे जाने वाले गोलकीपर पीआर श्रीजेश जर्मनी के खिलाफ आखिरी मिनटों में गोलकीपर नहीं थे. अब भारतीय फैंस का कहना है अगर पीआर श्रीजेश गोलकीपर होते भारत को फायदा मिलता. हालांकि, उस वक्त जर्मनी मैच में 3-2 से आगे था और इसके बाद कोई गोल नहीं कर सका.
'अगर पीआर श्रीजेश गोलकीपर होते...'
भारतीय टीम ने सेमीफाइनल से पहले क्वॉटर फाइनल में इंग्लैंड को हराया था. भारतीय टीम को पेनल्टी शूटआउट में मिली जीत में पीआर श्रीजेश का बड़ा योगदान था. इस दिग्गज गोलकीपर ने कई शानदार शॉट को गोल से रोका. हालांकि, जर्मनी के खिलाफ पीआर श्रीजेश ने पेनल्टी कॉर्नर के अलावा कई अच्छे शॉट रोके, लेकिन टीम इंडिया की हार को टाल नहीं सके. इस तरह भारतीय हॉकी टीम का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया. हालांकि, आज भारत ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन के खिलाफ मैदान पर उतरेगा.
स्पेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीतना चाहेगी टीम इंडिया...
भारत और स्पेन के बीच ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 5.30 बजे शुरू होगा. बहरहाल, भारतीय टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने ओलंपिक अभियान का यादगार समापन करना चाहेगी. बताते चलें कि इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. उस मुकाबले में भारत ने जर्मनी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. हालांकि, इस बार देखना मजेदार होगा कि टीम इंडिया स्पेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहती है या नहीं...
ये भी पढ़ें-