Olympic Games Tokyo: गोल्ड मेडल विजेताओं के कोच को 12.5 लाख देगा IOA, मीराबाई चानू के कोच को मिलेंगे 10 लाख
Olympic Games 2020: इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने आज टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के कोचों (प्रशिक्षकों) के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की.
IOA announces Cash Rewards to Athlete Coaches: टोक्यो में खेले जा रहे ओलंपिक खेलों में सिल्वर मेडल (रजत पदक) जीतने वाली मीराबाई चानू के कोच विजय शर्मा को भारतीय ओलंपिक संघ यानी इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) 10 लाख रुपये नकद पुरस्कार देगा.
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने आज टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के कोचों (प्रशिक्षकों) के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा की. इसके अनुसार गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) विजेता खिलाड़ी के कोच को 12.5 लाख रुपये, सिल्वर मेडल (रजत विजेता) के कोच को 10 लाख रुपये और ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य पदक) विजेता के कोच को 7.5 लाख रुपये दिये जाएंगे.
आईओए महासचिव राजीव मेहता ने कहा, "हमें ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी तैयार करने के लिये प्रशिक्षकों को भी पुरस्कृत करना होगा. वे दिन रात खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हैं. वे भी खिलाड़ियों की तरह कड़ी मेहनत और बलिदान कर रहे हैं."
गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को मिलेंगे 75 लाख रुपये
आईओए ने गुरुवार को घोषणा की थी कि वह टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता को 75 लाख और प्रत्येक भागीदार राष्ट्रीय खेल महासंघ को बोनस के रूप में 25 लाख रुपये देगा. उसने रजत पदक विजेता के लिये 40 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेता के लिये 25 लाख रुपये की घोषणा की.
मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर
टोक्यो ओलंपिक के पहले ही दिन भारत मेडल लिस्ट में अपना खाता खोलने में कामयाब हो गया है. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में महिला 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. ओलंपिक खेलों के इतिहास में भारत का पांचवां सिल्वर मेडल है. मीराबाई चानू दूसरी महिला वेटलिफ्टर हैं, जिन्होंने ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीता है. टोक्यो ओलंपिक में चीन की जजिहू को वेटलिफ्टिंग के 49 किलोग्राम इवेंट में गोल्ड मेडल मिला है.