Aman Sehrawat: जीत के बाद अमन सहरावत ने ऐसे जीता दिल, इस बातचीत को पढ़कर आप भी करेंगे तारीफ
Paris Olympics 2024 Aman Sehrawat: भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस जीत के बाद अमन ने काफी दिलचस्प बातचीत की.
Paris Olympics 2024 Aman Sehrawat Conversation: भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता. अमन ने 57 किलोग्राम कैटेगिरी में पदक जीता. मेडल जीतने के बाद अमन ने अपनी बातों से मानिए सभी का दिल ही जीत लिया. अमन ने जीत के बाद कहा कि फिलहाल उनके लिए बेस्ट मोमेंट चल रहा है. रवि दहिया को हराकर अमन पेरिस ओलंपिक पहुंचे थे.
जीत के बाद अमन ने एनडीटीवी से बात की. अमन से पूछा गया कि क्या यह आपकी ज़िंदगी का बेस्ट मोमेंट है? जवाब देते हुए अमन ने कहा, "बेस्ट मोमेंट चल रहा है जी."
इसके अलावा अमन से उनके स्ट्रगल और माता-पिता के बारे में बात की गई. अमन ने आगे कहा, "कोई बात नहीं जी. जिस दिन गोल्ड आएगा देख लीजिएगा." इसके अलावा माता-पिता के बारे में अमने ने कहा, "उनकी याद तो आती ही है."
बता दें कि अमन ने करीब 11 साल की उम्र में माता-पिता को खो दिया था. वहीं अमन ने इस बात का खुलासा किया कि उनके पहलवान बनने की इच्छा उनके पिता जी की थी.
ब्रॉन्ज मेडल मैच से पहले करीब 4.5 किलो बढ़ गया था वजन, 10 घंटे में किया कम
अमन के वजन बढ़ जाने की बात उनके कोच वीरेंद्र दहिया ने बताई थी. कोच ने एनआई से बात करते हुए कहा, "जब शाम को कुश्ती खत्म हुई तो अमन का वजन 4.5 किलो ज़्यादा था. उनका वजन 61.5 किलोग्राम था. सेमीफाइनल पूरा होते ही हमने डेढ़ घंटे का सेशन दे दिया. फिर हम विलेज चले गए."
ब्रॉन्ज मेडल मैच में शानदार तराकी से दर्ज की जीत
अमन ने ब्रॉन्ज मेडल का मैच प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज के खिलाफ खेले था. मुकाबले में भारतीय पहलवान ने 13-5 के अंतर से जीत दर्ज की थी. इससे पहले अमन को सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने तक अमन ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें...
Paris Olympics 2024: अपनी पसंद की लड़की से शादी करेंगे नीरज चोपड़ा? मां ने कर दिया बड़ा खुलासा