चुनौतियों को नॉकआउट कर ओलंपिक्स में झंडा गाड़ने वाली बॉक्सर, मुश्किलों भरा ईमान खलीफ के गोल्ड का सफर
Imane Khelif Boxing: अल्जीरिया की महिला बॉक्सर इमान खलीफ ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में गोल्ड मेडल जीता है. वो इससे पहले भी विवादों में घिर चुकी हैं.
Imane Khelif Gender Controversy: अल्जीरियाई महिला बॉक्सर इमान खलीफ पेरिस ओलंपिक्स 2024 के दौरान चर्चा का विषय बनी रहीं. खलीफ को लेकर विवाद तब खड़ा हुआ जब महिला 66 किलोग्राम कैटेगरी की बॉक्सिंग फाइट में इटली की बॉक्सर एंजेला कैरिनी ने उनसे लड़ने से मना कर दिया था. खैर पेरिस ओलंपिक्स में इस अल्जीरियाई एथलीट ने गोल्ड मेडल जीता है, लेकिन विश्व भर में उनके जेंडर को लेकर सवाल खड़े किए गए.
क्यों खड़ा हुआ था विवाद?
पहले राउंड के मैच में इमान खलीफ ने महज 46 सेकेंड में इटली की एंजेला कैरिनी को परास्त कर दिया था. एंजेला का कहना था कि उन्हें एक पंच सीधे चेहरे पर आकर लगा और जिसमें इतनी ताकत थी कि वो उसके बाद ज्यादा पंचों का प्रभाव नहीं झेल सकती थीं. मुकाबले के बाद इटली की बॉक्सर का कहना था कि उन्होंने इतनी ताकत वाला पंच कभी नहीं झेला है.
चूंकि एंजेला कैरिनी रोते हुए रिंग से बाहर गई थीं, बस तभी इस मामले ने तूल पकड़ लिया. सोशल मीडिया पर इमान खलीफ के जेंडर पर सवाल उठाए गए और यह मांग भी हुई कि उन्हें महिला इवेंट से बर्खास्त कर देना चाहिए.
पहले हो चुकी हैं बैन
इमान खलीफ 2023 बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप्स के समय भी चर्चाओं में आई थीं. उस समय उन्हें जेंडर एलिजिबिलिटी टेस्ट में फेल होने के कारण वर्ल्ड चैंपियनशिप से डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ (IBA) ने स्टेटमेंट जारी की और बताया कि 2023 में दोनों एथलीटों का 'टेस्टोस्टीरोन लेवल' चेक नहीं किया गया था, लेकिन अन्य जांच में उन्हें फेल कर दिया गया था. IBA इस मामले पर कुछ डिटेल साझा करने में झिझकता नजर आया.
इमेन खलीफ के पिता ने दिया सबूत
इमेन खलीफ के पिता ने इस विषय पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, "ऐसी बेटी होना गौरव का विषय है क्योंकि वो एक चैंपियन है. उसने मेरा मान बढ़ाया है. उसे बहुत छोटी उम्र से ही खेलों से बहुत लगाव रहा है." उनके पिता ने सबूत के तौर पर एक डॉक्यूमेंट भी दिखाया कि इमान खलीफ एक महिला हैं.
यह भी पढ़ें: