Lakshya Sen: दर्द बढ़ता रहा और..., ये रहा लक्ष्य सेन की हार का सबसे बड़ा कारण; खुद बड़े राज से उठाया पर्दा
Lakshya Sen Paris Olympics 2024: लक्ष्य सेन ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में अपनी हार पर बहुत बड़ा खुलासा किया है. जानिए भारत के इस नए स्टार को किस कारण शिकस्त का मुंह देखना पड़ा है?
Lakshya Sen Lost Bronze Medal Match Paris Olympics 2024: लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत के नए स्टार बनकर उभरे हैं. दुर्भाग्यवश उन्हें पुरुष सिंगल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता के ब्रॉन्ज मेडल मैच में मलेशियाई एथलीट ज़ी जिया ली (Zii Jia Lee) के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. इसी मैच में लक्ष्य की कोहनी से खून बहने लगा था, इसके बावजूद उन्होंने खेलना जारी रखा. अब इस 22 वर्षीय भारतीय एथलीट ने बताया है कि उसकी हार का कारण क्या रहा? तो चलिए जानते हैं कि आखिर लक्ष्य सेन को ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार क्यों झेलनी पड़ी?
मैच के बाद इंटरव्यू में लक्ष्य सेन ने अपनी हार का कारण बताते हुए कहा, "मेरे पास दूसरे गेम में वापसी के कई मौके थे और मैं वाकई बेहतर प्रदर्शन कर सकता था. मगर वह बहुत अच्छा खेला और उसकी तारीफ होनी चाहिए. मेरा मानना है कि मैं फिलहाल कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं हूं."
दर्द बढ़ता रहा और...
लक्ष्य सेन ने मलेशिया के ज़ी जिया ली को पहले गेम में आसानी से 21-13 से हरा दिया था. मुकाबले से पहले ही लक्ष्य की दायीं कोहनी के हिस्से पर पट्टी लगी हुई थी, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल मैच के दूसरे गेम में उनपर चोट हावी होने लगी थी. उनकी कोहनी से कई बार खून बहता दिखा, जिसके लिए कई बार मुकाबले को रोका भी गया. चोट पर लक्ष्य ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया, "मैं इस मैच के लिए पूरी तैयारी करके आया था. यह सप्ताह मेरे लिए काफी कठिन रहा है, लेकिन मानना पड़ेगा कि दर्द बढ़ता ही जा रहा था. फिर भी मैं अपना 100 प्रतिशत देने के लिए तैयार था."
लक्ष्य पहला गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में भी एक समय 8-3 से आगे चल रहे थे. मगर यहां से मलेशियाई एथलीट ने जबरदस्त अंदाज में स्मैश के बाद स्मैश लगाए. इस रणनीति को लक्ष्य सेन भेद नहीं पा रहे थे, इस कारण दूसरा गेम 16-21 से हार गए थे. वहीं तीसरे और आखिरी गेम में उन्हें 11-21 से शिकस्त मिली.
यह भी पढ़ें:
Nisha Dahiya: टूटा हुआ हाथ और दर्द से कराहती रहीं निशा दहिया, पेरिस ओलंपिक्स से आया भयावह दृश्य