(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Olympics 2024: हाथ आते-आते फिसला मेडल, लवलीना को क्वार्टरफाइनल में मिली हार; भारत को बॉक्सिंग में निराशा
Lovlina Borgohain Paris Olympics 2024: भारतीय बॉक्सरों का पेरिस ओलंपिक्स 2024 में प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। जानिए लवलीना बोरगोहेन के क्वार्टरफाइनल मैच का परिणाम क्या रहा?
Lovlina Borgohain Paris Olympics 2024: टोक्यो ओलंपिक्स 2024 में ब्रॉन्ज मेडल विजेता रहीं भारत की लवलीना बोरगोहेन पेरिस ओलंपिक्स 2024 से बाहर हो गई हैं। उन्हें महिलाओं की 75 किलोग्राम भारवर्ग प्रतियोगिता में चीन की ली कियान के खिलाफ विभाजित निर्णय से हार झेलनी पड़ी है। जजों ने 4-1 से चीन की बॉक्सर के पक्ष में फैसला सुनाया। लवलीना ने इससे पहले राउंड ऑफ 16 में नॉर्वे की सुनिवा होफस्टैड को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश पाया था।
भारत की लवलीना पहले राउंड में 3-2 से पिछड़ रही थीं, वहीं दूसरे राउंड में भी चीन की ली कियान ने 3 जजों को प्रभावित करने में सफलता पाई। अंतिम राउंड में उन्होंने पहले से भी बेहतर करते हुए 4-1 से मुकाबला अपने नाम किया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। बता दें कि लवलीना को पिछले साल एशियाई खेलों के फाइनल में 0-5 से हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 के सेमीफाइनल में कियान को हराकर अपना बदला पूरा किया था। मगर चेकिया में हुए प्री-ओलंपिक टूर्नामेंट में लवलीना को एक बार फिर चीन की इस बॉक्सर से हार झेलनी पड़ी थी।
बॉक्सिंग में भारत की सभी उम्मीदें खत्म
भारत के अमित पंगल, निकहत जरीन, प्रीति पवार और जैसमीन लैम्बोरिया राउंड ऑफ 16 तक आते-आते बाहर हो चुके थे। मगर निशांत देव और लवलीना बोरगोहेन ही ऐसे भारतीय बॉक्सर थे, जो पेरिस ओलंपिक्स के क्वार्टरफाइनल तक पहुंच सके. लवलीना से कुछ देर पहले ही निशांत देव को भी पुरुषों की 71 किलोग्राम प्रतियोगिता में मेक्सिको के मार्को अलोन्सो वेर्दे के खिलाफ 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी। इसी के साथ भारत की बॉक्सिंग में पदक की सभी उम्मीदें समाप्त हो चुकी हैं। 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में भारत को बॉक्सिंग में एक मेडल मिला था, लेकिन इस बार भारतीय बॉक्सिंग खेमा खाली हाथ स्वदेश लौटने को मजबूर होगा।
यह भी पढ़ें: