(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: मनु भाकर ने लगाए ठुमके, 'काला चश्मा' गाने पर डांस का वीडियो वायरल; गाना गाकर भी लूटी महफिल
Manu Bhaker Dance: पेरिस ओलंपिक्स में धूम मचाने वाली भारतीय शूटर मनु भाकर का एक डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही उन्होंने गाना गाकर भी लोगों का दिल जीता.
Manu Bhaker Dance Video: मनु भाकर इन दिनों पेरिस ओलंपिक्स 2024 में अपनी सफलता का आनंद ले रही हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्कूल के बच्चों के साथ 'काला चश्मा' गाने पर डांस करती दिख रही हैं. दरअसल मनु भाकर के सम्मान में वेलम्मल नेक्सस ग्रुप ने एक कार्यक्रम आयोजित करवाया था, जिसमें ओलंपिक्स में 2 मेडल जीतने वाली इस 22 वर्षीय शूटर ने डांस मूव से भी सबका दिल जीता.
बस एक बार सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने इस वीडियो को खूब शेयर करना शुरू कर दिया है. इस वायरल वीडियो में पहले मनु अपने पास डांस कर रही एक लड़की के मूव्स को देख हैरत में पड़ जाती हैं. उसके बाद वो खुद भी साथी लड़कियों के साथ डांस में रंग जमाना शुरू कर देती हैं. फैंस को भी उनका यह नया अवतार खूब पसंद आ रहा है. इसी कार्यक्रम में मनु भाकर ने 'देखा तेनू पहली-पहली बार वे' गाना भी गाया, जिससे लोग उनकी खूब सारी प्रतिभाओं के दीवाने हो गए हैं.
पेरिस ओलंपिक्स की स्टार मनु भाकर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर रक्षाबंधन मनाने की एक स्टोरी शेयर की और साथ ही छुट्टियां मनाते समय मां से कुकिंग क्लास लेने की बात भी कही. बता दें कि पीटीआई से बातचीत के दौरान मनु भाकर ने खुलासा किया था कि उन्हें डांस करना पसंद है और भविष्य में वो मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग जारी रखना चाहती हैं. इसके अलावा घुड़सवारी और डांसिंग को भी उन्होंने अपनी हॉबी बताया था.
Shooter Manu Bhaker ❌
— Mayank (@_mayyyank) August 20, 2024
Dancer Manu Bhaker ✅
The Velammal Nexus group is felicitating double Olympic medallist Manu Bhaker for her inspiring #Paris2024 campaign@sportstarweb pic.twitter.com/wVWUlwbPGx
पेरिस ओलंपिक्स में रचा था इतिहास
मनु भाकर आजाद भारत के इतिहास में किसी एक ओलंपिक्स में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनी थीं. उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल और उसके बाद मिक्स्ड टीम पिस्टल प्रतिस्पर्धा में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भी ब्रॉन्ज पर निशाना साधा था. मनु, 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भी मेडल के बहुत करीब आ गई थीं, लेकिन अंत में उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: