Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, ओलंपिक में 20 साल बाद किसी भारतीय महिला शूटर ने फाइनल में बनाई जगह
Manu Bhaker: भारत की मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट के फाइनल में पहुंच गई है. जबकि भारत की दूसरी शूटर रिदिमा सांगवान ने 15वें नंबर पर फिनिश किया.
![Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, ओलंपिक में 20 साल बाद किसी भारतीय महिला शूटर ने फाइनल में बनाई जगह Manu Bhaker makes women 10m air pistol final Sarabjot loses out on a final place by one inner-10 Paris Olympics 2024 latest news Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, ओलंपिक में 20 साल बाद किसी भारतीय महिला शूटर ने फाइनल में बनाई जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/3a88d8135d813047dba0e58acfc71d791722082701961428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Women 10m Air Pistol Event: पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट में भारत की मनु भाकर तीसरे स्थान पर रहीं. इस तरह वह फाइनल में प्रवेश कर गई हैं. इसके अलावा भारत की दूसरी शूटर रिदिमा सांगवान 15वें नंबर पर रहीं. इस तरह मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, 20 साल बाद किसी भारतीय महिला शूटर ने ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले आखिरी बार एथेंस ओलंपिक 2004 में सुमा शिरूर 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट के फाइनल में पहुंची थी. लेकिन इसके बाद 20 सालों तक कोई भारतीय महिला शूटर ओलंपिक फाइनल में जगह नहीं बना सकी.
मनु भाकर से मेडल की उम्मीदें...
मनु भाकर ने क्वॉलिफिकेशन दौर में 580-27x का स्कोर बनाया. वहीं, रिदम सांगवान ने 573-14x का स्कोर किया. रविवार को भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे फाइनल खेला जाएगा. बहरहाल, भारतीय फैंस को मनु भाकर से मेडल की उम्मीद है. दरअसल, इस फाइनल में 8 शूटर्स के बीच 3 गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच होगा.
𝗙𝗿𝗼𝗺 𝗧𝗼𝗸𝘆𝗼 𝗵𝗲𝗮𝗿𝘁𝗯𝗿𝗲𝗮𝗸 𝘁𝗼 𝗣𝗮𝗿𝗶𝘀 𝗽𝗿𝗼𝗺𝗶𝘀𝗲: 𝗜𝘁'𝘀 𝘁𝗶𝗺𝗲 𝗳𝗼𝗿 𝗠𝗮𝗻𝘂 𝗕𝗵𝗮𝗸𝗲𝗿'𝘀 𝗿𝗲𝗱𝗲𝗺𝗽𝘁𝗶𝗼𝗻! 🇮🇳👇
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 27, 2024
🇯🇵 𝗧𝗼𝗸𝘆𝗼 𝟮𝟬𝟮𝟬, 𝗪𝗼𝗺𝗲𝗻'𝘀 𝟭𝟬𝗺 𝗔𝗶𝗿 𝗣𝗶𝘀𝘁𝗼𝗹 𝗤𝘂𝗮𝗹𝗶𝗳𝗶𝗰𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻
19-year-old Manu Bhaker scores 98/100… pic.twitter.com/nipwBpbYgc
इन शूटरों ने फाइनल में बनाई जगह
हंगरी की वेरोनिका मेजर ने 582-22x प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर फिनिश किया. जबकि जबकि दक्षिण कोरिया की जिन ये ओह 582-20x प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर रही. वहीं, भारत की मनु भाकर 6 प्रयासों में 97, 97, 98, 96, 96 और 96 का स्कोर बनाया. इसके अलावा वियेतनाम की विन्ह थू त्रिन, दक्षिण कोरिया की येजी किम, चीन जुए ली, तुर्किये की इलायदा सेवाल तरहान और चीन रेंक्सिन जियांग फाइनल्स के लिए क्वॉलीफाई करने में कामयाब रही.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)