Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने 2 मेडल जीतने पर क्या कहा? पढ़िए किसे दिया क्रेडिट
Manu Bhaker: मनु भाकर ने कहा कि इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने और हर कदम पर मेरे साथ खड़े रहने के लिए आप सभी को धन्यवाद, आपका प्रोत्साहन मेरे लिए बहुत मायने रखता है!
![Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने 2 मेडल जीतने पर क्या कहा? पढ़िए किसे दिया क्रेडिट Manu Bhaker Reaction After Bronze Medal Win Paris Olympics 2024 Latest Sports News Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने 2 मेडल जीतने पर क्या कहा? पढ़िए किसे दिया क्रेडिट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/03/03e7c3bb6cd1b6fcbede4453cf4088541722695681716428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manu Bhaker Reaction: मनु भाकर ने पोस्ट में लिखा है- मैं मिल रहे समर्थन और शुभकामनाओं से बेहद अभिभूत हूं, 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतना एक सपने के सच होने जैसा है. यह उपलब्धि सिर्फ मेरी नहीं है बल्कि उन सभी की है जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और सफर में मेरा साथ दिया. मैं इसे अपने परिवार, कोच जसपाल राणा सर और एनआरएआई, टॉप्स, एसएआई, ओजीक्यू, परफॉर्मैक्स सहित मेरे साथ खड़े सभी लोगों के अटूट समर्थन के बिना नहीं कर पाती. इसके अलावा हरियाणा सरकार का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा.
मनु भाकर आगे लिखती हैं कि मेरे सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया, अपने देश के लिए सबसे बड़े मंच पर प्रतिस्पर्धा करना और प्रदर्शन करना बेहद गर्व और खुशी का लम्हा है. इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने और हर कदम पर मेरे साथ खड़े रहने के लिए आप सभी को धन्यवाद, आपका प्रोत्साहन मेरे लिए बहुत मायने रखता है! हालांकि, पेरिस में मेरा अभियान खट्टा-मीठा रहा. लेकिन #TeamINDIA की सफलता में योगदान देकर खुशी हुई, जय हिन्द!
I am extremely overwhelmed by the support and wishes that have been coming in. Winning 2 bronze medals is a dream come true. This achievement is not just mine but belongs to everyone who has believed in me and supported me along the way. I couldn't have done it without the… pic.twitter.com/ZNrXz3D5Jg
— Manu Bhaker🇮🇳 (@realmanubhaker) August 3, 2024
बताते चलें कि पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने 2 ब्रॉन्ज मेडल भारत की झोली में डाला. इसके बाद इस दिग्गज ने खूब सुर्खियां बटोरी. हालांकि, टोक्यो ओलंपिक 2020 मनु भाकर के लिए अच्छा नहीं रहा था. लेकिन इस बार उन्होंने शानदार वापसी का नजारा पेश किया.
ये भी पढ़ें-
IND vs SL: टीम इंडिया में होंगे बदलाव! ऋषभ पंत को मिलेगा मौका? दूसरे वनडे में ऐसी होगी प्लेइंग XI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)