मणिपुर के मुख्यमंत्री ने मीराबाई चानू को सौंपा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद का नियुक्ति पत्र
मीराबाई हवाई अड्डे से मणिपुर राज्य सरकार के सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंची, जिसकी मेजबानी मुख्यमंत्री ने की थी.
![मणिपुर के मुख्यमंत्री ने मीराबाई चानू को सौंपा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद का नियुक्ति पत्र Mirabai Chanu appointed as Additional Superintendent of Police मणिपुर के मुख्यमंत्री ने मीराबाई चानू को सौंपा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद का नियुक्ति पत्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/27/23abca97e05d5726fc5a142f7d9fe1b9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंफाल: मणिपुर राज्य सरकार ने तोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतकर लौटी भारोत्तोलक मीराबाई चानू का एक भव्य समारोह में स्वागत किया. हवाई अड्डे पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह , उनकी सरकार के मंत्री, विधायक , अधिकारी , मीराबाई के परिवार के सदस्य, दोस्त और प्रशंसक मौजूद थे.
मीराबाई हवाई अड्डे से मणिपुर राज्य सरकार के सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंची, जिसकी मेजबानी मुख्यमंत्री ने की थी. मुख्यमंत्री ने उन्हें एक करोड़ रूपये का चेक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेल) के पद पर नियुक्ति का पत्र सौंपा. मीराबाई के तोक्यो में पदक जीतने के बाद ही उन्होंने इस पुरस्कार की घोषणा की थी.
Manipur government, in presence of Chief Minister N Biren Singh, felicitates Olympic #Silver medallist Mirabai Chanu in Imphal.
— ANI (@ANI) July 27, 2021
CM also handed over the appointment letter as the Additional Superintendent of Police (Sports) to Chanu. pic.twitter.com/5Bisgj8lle
समारोह में मीराबाई के माता पिता, उनके बचपन की कोच अनिता चानू और राज्य सरकार के कुछ मंत्रियों ने भाग लिया. इसके बाद मीराबाई अपने गांव रवाना हो गई.
इससे पहले तोक्यो ओलंपिक में 49 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू आज राजधानी दिल्ली पहुंचीं, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया था. मीराबाई के दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने पर सुरक्षा बलों ने उन्हें सुरक्षा घेरे में लिया जहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अधिकारियों ने उनका सम्मान किया. एयरपोर्ट पर चानू को गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
दिल्ली में मीराबाई चानू और उनके कोच विजय शर्मा को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय मंत्री जीके रेड्डी, पूर्व खेल मंत्री किरेन रिजिजू और असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और निसिथ प्रमाणिक ने सम्मानित किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)