(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Paris Olympics 2024: अभी निराश होने की जरूरत नहीं, इन खेलों में इतने मेडल ला सकते हैं भारतीय एथलीट्स
India In Paris Olympics 2024: अब तक भारत को 3 मेडल मिले हैं, तीनों मेडल शूटिंग में आए हैं. लेकिन इसके अलावा आर्चरी, बॉक्सिंग जैसे खेलों में निराशा हाथ लगी है.
Medal Possibilities For India: पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. अब तक भारत को 3 मेडल मिले हैं, तीनों मेडल शूटिंग में आए हैं. लेकिन इसके अलावा आर्चरी, बॉक्सिंग जैसे खेलों में निराशा हाथ लगी है. लेकिन भारतीय फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है. इस इवेंट के दूसरे हाफ में भारत की झोली में मेडल आ सकते हैं. दरअसल, भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 1 गोल्ड समेत 7 मेडल जीते, लेकिन क्या इस बार भारत इससे आगे जा सकते है? बहरहाल, हम नजर डालेंगे उन खेलों पर जिसमें भारतीय एथलीट मेडल जीत सकते हैं.
अब इस ओलंपिक में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा हैं. पिछले तकरीबन 1 साल में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन शानदार रहा है. साथ ही वह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल के लिए सबसे तगड़ा दावेदार माना जा रहा है. बहरहाल, आज नीरज चोपड़ा मैदान पर उतरेंगे. इसके अलावा एथलेटिक्स में 4 ×400 मीटर रिले रेस में भारत की मेंस और वीमेंस टीम मेडल जीतने की दावेदार है. वहीं, स्टीपलचेज में अविनाश साबले भारत की झोली में मेडल डाल सकते हैं. ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. इस बार भारतीय फैंस को मीराबाई चानू से गोल्ड की उम्मीद है. बुधवार को मीराबाई चानू मैदान में उतरेंगी.
भारतीय हॉकी टीम मेडल जीतने की प्रबल दावेदार है. भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. आज भारत के सामने सेमीफाइनल में जर्मनी की टीम होगी. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचना चाहेगी. इसके अलावा भारत को रेसलिंग में मेडल मिल सकते हैं. विनेश फोगाट 6 अगस्त को रिंग में उतरेंगी. जबकि 7 अगस्त को अंतिम पंघाल और 8 अगस्त को अमन सहरावत और अंशु मलिक का मैच होना है. वहीं, रीतिका हुड्डा का मुकाबला 10 अगस्त को है.
ये भी पढ़ें-
SA20 में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर होंगे दिनेश कार्तिक, इस टीम के साथ किया करार