Watch: मनु भाकर की मां और नीरज चोपड़ा के बीच क्या हुई बातचीत? खुल गया सबसे बड़ा राज; आप भी जान लीजिए
Neeraj Chopra Manu Bhaker: मनु भाकर की मां ने नीरज चोपड़ा से क्या कहा? दोनों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और यहां जानिए दोनों के बीच क्या वार्ता हुई?
Neeraj Chopra Meets Manu Bhaker Mother: नीरज चोपड़ा और मनु भाकर भारत लौटने के बाद चर्चा का विषय बन गए हैं. दरअसल उनके 2 वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं, जिनके कारण नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की प्रेम कहानी शुरू होने के दावे किए जाने लगे हैं. एक क्लिप में मनु भाकर की मां, सुमेधा भाकर ने नीरज का हाथ अपने सिर के ऊपर रखवाया है. हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर दोनों के बीच क्या बात हुई और क्या मनु भाकर की मां ने कोई कसम खिलवाई है?
क्या बात हुई?
दरअसल सोशल मीडिया पर एक तरफ फैंस, नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की शादी होने तक के कयास लगाने लगे हैं. इस बीच एक व्यक्ति ने दावा किया है कि मनु भाकर की मां ने नीरज चोपड़ा से कसम खिलवाई है कि वो कभी टेंशन नहीं लेंगे, आराम करके फिर आगे की मेहनत जारी रखेंगे. इससे आगे उन्होंने कहा कि बेटा, दिल में कभी जख्म मत रखना. सुमेधा ने उसके बाद नीरज से पूछा कि उन्हें उनकी बेटी कैसी लगती है? नीरज चोपड़ा ने जवाब में शर्माते हुए कहा कि उन्होंने कभी मनु को प्यार की नजरों से नहीं देखा. एबीपी लाइव इस चर्चा की कोई पुष्टि नहीं करता है, यह केवल सोशल मीडिया से लिए गए दावों के आधार पर कहा गया है.
कह रही है मां की मेरी कसम खाओ टेंशन नहीं लोगे । रेस्ट करो फिर आगे के मेहनत । लेकिन दिल में जख्म नहीं रखना मेरे बेटे ।
— Ankit (@Ankitjaiswalx) August 12, 2024
फिर कह रही है मेरी बेटी मनु कैसी लगती है तुम्हे ?
नीरज भाई ने बोला कभी ऐसी नजर से देखा नहीं आपको छोरी को। (शर्माते हुए )
पर्दा गिरता है
तालियों की गंगनाहट ...
दोनों मेडल जीतकर लाए हैं
नीरज चोपड़ा और मनु भाकर, दोनों एथलीट पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत के लिए मेडल जीतकर आए हैं. मनु भाकर ने एकल और मिक्स्ड टीम प्रतिस्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इसी के साथ वो आजाद भारत में किसी एक ओलंपिक्स में 2 मेडल जीतने वाली देश की पहली एथलीट बनी थीं. दूसरी ओर नीरज चोपड़ा 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में जीते गए गोल्ड मेडल को डिफेंड तो नहीं कर पाए, लेकिन 89.45 मीटर दूर भाला फेंक कर सिल्वर मेडल जरूर जीत लिया है.
All you need is a medal in the Olympics to impress both mother and daughter.
— Yanika_Lit (@LogicLitLatte) August 12, 2024
Neeraj Chopra with Manu Bhaker and her mother. pic.twitter.com/5rDUOepyXs
यह भी पढ़ें: