Watch: मां ने अरशद नदीम को बताया बेटा, अब नीरज चोपड़ा का आया रिएक्शन; पाक एथलीट पर दिया चौंकाने वाला बयान
Neeraj Chopra Javelin Throw: नीरज चोपड़ा की मां ने पाकिस्तान के अरशद नदीम को भी अपना बेटा बताया था. इस पर भारतीय एथलीट का बयान सामने आया है.

Neeraj Chopra Mother on Arshad Nadeem: नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था, लेकिन गोल्ड पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता था. इस पर नीरज की मां सरोज देवी का बयान जमकर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अरशद को भी अपने बेटा कहा था. अब खुद भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने खुद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया है कि उनकी मां जो भी बोलती हैं वो दिल से कहती हैं.
मीडिया से बातचीत के दौरान नीरज से सवाल पूछा गया कि वो अपनी मां द्वारा अरशद को बेटा कहने पर क्या सोचते हैं. इस पर पेरिस ओलंपिक्स में भारत के अकेले सिल्वर मेडलिस्ट एथलीट ने कहा, "मेरी मां जो भो कहती हैं वो दिल से निकलता है. जैसे सभी भारतवासी मेरे लिए मेडल जीतने की दुआ कर रहे थे, वैसे ही अरशद के लिए भी उनके देश के लोग कामना कर रहे थे. सभों देशों के लोग अपने एथलीट के लिए कामना करते हैं. उस समय जो मेरी मां के दिल में आया, वो उन्होंने बोल दिया."
#WATCH | Paris: On his mother praising Pakistan's Arshad Nadeem for winning Gold, Olympic Silver medallist Neeraj Chopra says "...Whatever my mother says, she says it from her heart. The family members of athletes from each country pray for their victory...As sportspersons, we… pic.twitter.com/L5EPv10HvL
— ANI (@ANI) August 10, 2024
भारत-पाक संबंधों पर भी बोले
नीरज चोपड़ा से यह सवाल भी पूछा गया कि यहां से उनकी मां ने अरशद को बेटा बताया, तो वहां से पाकिस्तानी एथलीट की मां ने भी नीरज को अपने बेटे जैसा कहा था. खेलों के माध्यम से दोनों देशों के बीच संबंधों के बेहतर होने पर नीरज चोपड़ा ने कहा, "खेलों की जब बात करते हैं तो रिलेशन हमेशा अच्छे ही रहते हैं क्योंकि हम आपस में खेलते हैं. बाकी जो बॉर्डर पर खींचतान चलती रहती है, वो बिल्कुल अलग मामला है. खेलों के जरिए हम कोशिश करते हैं कि आपस में मिलजुल कर रहना सिखाएं, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जो समस्या पैदा कर देती हैं. हम भी चाहते हैं कि सब चीजें शांतिपूर्वक रहें, लेकिन ये सब हमारे हाथों में नहीं है."
यह भी पढ़ें:
Watch: विनेश फोगाट विवाद पर नीरज चोपड़ा का बयान, कहा- हम सब जानते हैं कि...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

