Fact Check: पेरिस ओलंपिक में 52 लाख रुपये की घड़ी पहने थे नीरज चोपड़ा? जानें सोशल मीडिया के दावों की सच्चाई
Neeraj Chopra Watch: नीरज चोपड़ा के पास आलीशान घर के अलावा महंगी गाड़ियां भी हैं. अब जान लीजिए कि उनकी लक्ज़री घड़ी की कीमत कितने लाखों में है?
Neeraj Chopra Watch Price: भारत के जेवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में सिल्वर मेडल जीता है. उनका लाइफस्टाइल देख कोई आम आदमी हैरत में पड़ सकता है. उनके पास आलीशान घर है, लक्ज़री गाड़ियां हैं और उनका बाइक कलेक्शन भी शानदार है. अब उनकी ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अपनी कलाई पर 52 लाख रुपये की घड़ी बांधी हुई है. यह घड़ी उन्होंने ओलंपिक्स के जेवलिन थ्रो के फाइनल मैच के दौरान भी पहनी हुई थी.
क्या वाकई में 52 लाख की है घड़ी?
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 के समय 52 लाख रुपये की घड़ी पहनी हुई थी. दरअसल नीरज चोपड़ा ने ओमेगा कंपनी की घड़ी पहनी हुई है, जो साल 1848 से लक्ज़री घड़ियां बनाने का काम कर रही है. याद दिला दें कि इसी साल ओमेगा कंपनी ने भारत के इस ओलंपिक स्टार को अपना ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया था. ओमेगा कोई छोटी-मोटी कंपनी नहीं है क्योंकि यह 1932 से ही ओलंपिक खेलों की ऑफिशियल टाइमकीपर बनी रही है.
जो मॉडल नीरज चोपड़ा ने अपनी कलाई पर पहना हुआ था, उसका नाम सीमास्टर एक्वाटेरा 150एम है जिसकी भारत में कीमत 52 लाख 13 हजार 200 रुपये बताई जा रही है. दावों पर गौर करें तो ओमेगा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रत्येक घड़ी की कीमत लाखों रुपये में है और यह वाकई में एक लक्ज़री घड़ियों का ब्रांड है, लेकिन नीरज चोपड़ा वाली घड़ी की असली कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपये के बराबर है.
क्या है घड़ी में खास?
नीरज चोपड़ा की यह घड़ी टाइटेनियम मेटल से बनी होती है. इसके ऊपर ऐसे क्रिस्टल लगे हुए हैं, जो इसे स्क्रैच लगने से बचाते हैं. घड़ी के भीतर का हिस्सा सलेटी रंग का है, जिसमें खूबसूरत स्ट्राइप्स (लाइन) लगी हुई हैं और सीमास्टर का लोगो भी लगा है. घड़ी का पट्टा काले रंग का है और घड़ी के अलावा पट्टा भी वाटरप्रूफ है. बता दें कि नीरज, इमेगा के ब्रांड एम्बेसडर बनने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं.
भारत के जेवलिन थ्रो स्टार के पास घड़ी के अलावा गाड़ियों का भी खास कलेक्शन है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पाया गया कि उनके पास फोर्ड मस्टेंग जीटी, महिंद्रा थार और रेंज रोवर स्पोर्ट भी है. वहीं बाइकों की बात करें तो उनके पास बजाज पल्सर के अलावा हार्ले डेविडसन भी है.
यह भी पढ़ें:
Watch: बड़ा सा गेट, महंगी-महंगी गाड़ियों का काफिला, बेशुमार बाइक्स... देखिए नीरज चोपड़ा का आलीशान घर