Neeraj Chopra Wins Gold: देश के Golden Boy नीरज चोपड़ा की पहली प्रतिक्रिया, कहा- मेरे और देश के लिए गौरवशाली क्षण
Neeraj Chopra Wins Gold: नीरज ने भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. ओलंपिक में एथलेटिक्स इवेंट्स में भारत के लिए यह अब तक का पहला पदक है.
![Neeraj Chopra Wins Gold: देश के Golden Boy नीरज चोपड़ा की पहली प्रतिक्रिया, कहा- मेरे और देश के लिए गौरवशाली क्षण Neeraj Chopra Wins Gold First Reaction It feels unbelievable proud moment for me my country Neeraj Chopra Wins Gold: देश के Golden Boy नीरज चोपड़ा की पहली प्रतिक्रिया, कहा- मेरे और देश के लिए गौरवशाली क्षण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/07/f0211463c3165c9346848ab8874dbded_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neeraj Chopra Wins Gold: भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. वह देश के लिए व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी और पहले एथलीट बन गए हैं. नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी के साथ पहला स्थान हासिल किया. 86.67 मीटर के साथ चेक गणराज्य के याकुब वाल्देज दूसरे स्थान पर रहे जबकि उनके ही देश के विटेस्लाव वेसेली को 85.44 मीटर के साथ कांस्य मिला.
गोल्ड जीतने के बाद यह बोले नीरज
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद भाला फेंक के एथलीट नीरज चोपड़ा ने कहा, "यह अविश्वसनीय है, मेरे और देश के लिए गौरवशाली क्षण है." 23 साल के चोपड़ा ने कहा, ‘‘विश्वास नहीं हो रहा. पहली बार है जब भारत ने एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता है इसलिये मैं बहुत खुश हूं. हमारे पास अन्य खेलों में ओलंपिक का एक ही स्वर्ण है.’’ यह पूछने पर कि क्या वह स्वर्ण पदक जीतकर हैरान थे जिसमें जर्मनी के महान एथलीट योहानेस वेटर भी शामिल थे. उन्होंने कहा, ‘‘क्वालीफिकेशन राउंड में मैंने काफी अच्छा थ्रो फेंका था इसलिये मैं जानता था कि मैं फाइनल में बेहतर कर सकता हूं. लेकिन मैं नहीं जानता कि यह स्वर्ण होगा. मैं बहुत खुश हूं.’’
जानें कौन हैं नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा एक भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट प्रतिस्पर्धा में भाला फेंकने वाले खिलाड़ी हैं. वह मूल रूप से हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं. अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद किसी विश्व चैम्पियनशिप स्तर पर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक को जीतने वाले वह दूसरे भारतीय हैं. नीरज ने 85.23 मीटर का भाला फेंककर 2017 एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.
2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 82.23 मीटर तक भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता था. नीरज ने 85.23 मीटर का भाला फेंककर 2017 एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में सम्पन्न हुए 2018 राष्ट्रमण्डल खेलों में उन्होंने 86.47 मीटर भाला फेंककर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.
यह भी पढ़ेंः Tokyo Olympics: पीएम मोदी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बजरंग पूनिया से की बात, बोले- आप पर हर भारतीय को गर्व
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)