Manu Bhaker: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिलीं मनु भाकर, कोच और फैमली मेंबर्स रहे साथ
Paris Olympics 2024: मनु भाकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिलीं. इस दौरान मनु भाकर के कोच जसपाल राणा और फैमली मेंबर मौजूद रहे.
![Manu Bhaker: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिलीं मनु भाकर, कोच और फैमली मेंबर्स रहे साथ Olympic double medalist Ms Manu Bhaker meets Leader of Opposition Rahul Gandhi in Parliament House Manu Bhaker: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिलीं मनु भाकर, कोच और फैमली मेंबर्स रहे साथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/19247e3357fc307b854cb8fd95ebd1a81723206798315428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manu Bhaker Meets Rahul Gandhi: पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूटर मनु भाकर ने 2 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. भारत लौटने के बाद मनु भाकर का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, अब मनु भाकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिलीं. इस दौरान मनु भाकर के कोच जसपाल राणा और फैमली मेंबर मौजूद रहे.
बहरहाल, सोशल मीडिया पर मनु भाकर के राहुल गांधी से मिलने की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इससे पहले पेरिस से भारत लौटने पर मनु भाकर का जबरदस्त अंदाज में स्वागत किया गया.
Double #Olympics medalist Manu Bhaker, her coach Jaspal Rana and her parents meet Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi at LoP room, Parliament House.
— ANI (@ANI) August 9, 2024
(Pics: AICC) pic.twitter.com/mIdChTjwRz
पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन भारतीय शूटर मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. उन्होंने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 221.7 पॉइंट्स के साथ मेडल अपने नाम किया. इस तरह ओलंपिक इतिहास में शूटिंग में मेडल दिलाने वाली मनु पहली भारतीय महिला बन गईं हैं. इसके अलावा मनु भाकर ने शूटर सरबजोत के साथ 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में जीता. इस जोड़ी ने साउथ कोरियाई टीम को 16-10 से हराया.
#WATCH | Double Olympic medalist Manu Bhaker shows her medal as she arrives in Delhi after her historic performance in #ParisOlympics2024
— ANI (@ANI) August 7, 2024
She won bronze medals in Women’s 10m Air Pistol & the 10m Air Pistol Mixed team event. pic.twitter.com/5dylr6Zimv
इससे पहले मनु भाकर ने जाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Manu Bhaker Met CM Mann) से मुलाकात की. सीएम मान ने उनकी एतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी.
ये भी पढ़ें-
Arshad Nadeem: जब अरशद नदीम के पास भाला खरीदने के नहीं थे पैसे, तब नीरज चोपड़ा हो गए थे हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)