Paris Olympics 2024: पेरिस में टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स के साथ बदसलूकी, अब दी गई सफाई
Serena Williams News: सेरेना ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मुझे रेस्तरां की छत पर जाने से रोका गया." इस पोस्ट के लिखे जाने के बाद रेस्तरां ने भी प्रतिक्रिया दी.
Olympics 2024: सोमवार (5 अगस्त) को टेनिस ऑइकन सेरेना विलियम्स के साथ अप्रत्याशित घटना घटी. दरअसल, इन दिनों पेरिस में ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, अपने परिवार के साथ सेरेना विलियम्स पेरिस में आलंपिक के मैच देखने पहुंची हैं. इस दौरान वह अपने बच्चों के साथ एक रेस्तरां पहुंचीं लेकिन सीट ना होने की वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. सेरेना ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी दी है.
सेरेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मुझे रेस्तरां की छत पर जाने से रोका गया." इस पोस्ट के लिखे जाने के बाद रेस्तरां की तरफ से भी प्रतिक्रिया दी है. एक्स पर @peninsulaparis ने जवाब में लिखा, "श्रीमती विलियम्स, आज रात आपको जो निराशा हुई उसके लिए कृपया हमारी गहरी क्षमायाचना स्वीकार करें. हमारा रूफटॉप बार वास्तव में पूरी तरह से बुक था और आपने जो एकमात्र खाली टेबल देखी, वो किसी और के लिए रिजर्व थी."
Yikes @peninsulaparis I’ve been denied access to rooftop to eat in a empty restaurant of nicer places 🫠 but never with my kids. Always a first. 🙄#Olympic2024 pic.twitter.com/lEGJR5WoEn
— Serena Williams (@serenawilliams) August 5, 2024
17 साल की उम्र में ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनी थीं सेरेना
बता दें कि टेनिस सेनसेशन सेरेना ने साल 1995 में मात्र 14 साल की उम्र से ही प्रोफेशनल टूर्नामेंट खेलना शुरू कर दिया था. साल 1998 में पहली बार सेरेना ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम खेला था. हालांकि. सेरेना इस टूर्नामेंट में सफल नहीं हो पाई थीं. लेकिन इसके बाद साल 1999 में 17 साल की सेरेना ने अपना पहला सिंगल्स ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया था.
जुलाई 2002 में बनी थीं दुनिया की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी
सेरेना ने जुलाई 2002 में दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बन गई थीं. लेकिन साल 2004 से लेकर 2008 तक उनके लिए दौर बेहद खराब रहा. इस दौरान सेरेना खराब फॉर्म और चोट से जूझती रहीं. सेरेना अब अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा वक्त दे रही हैं.
ये भी पढ़ें-