Paralympics 2024 Day 6 Live: दीप्ति जीवांजी ने एथलेटिक्स में जीता ब्रॉन्ज, भारत को मिल गया 16वां मेडल
Paralympics 2024 Day 6 Live Updates: पेरिस पैरालंपिक में भारत के खाते में अब तक 15 मेडल आ चुके हैं. आज यानी छठे दिन यह आंकड़ा 20 के पार जा सकता है.
LIVE
Background
भारतीय पैरा एथलीट्स पेरिस पैरालंपिक में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. भारत के खाते में अब तक कुल 15 मेडल आ चुके हैं. आज (03 सितंबर, मंगलवार) पैरालंपिक में भारतीय खेलों का छठा दिन होगा. आज भारत के खाते में करीब 7 मेडल आने की उम्मीद है, जिससे भारत की मेडल संख्या 20 के पार जा सकती है. अगर आज मेडल संख्या 20 तक पहुंचती है, तो टोक्यो पैरालंपिक का रिकॉर्ड धराशाई हो जाएगा.
बता दें कि भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में कुल 19 मेडल जीते थे. इस बार यह आंकड़ा पार होना लगभग तय दिख रहा है. गौर करने वाली बात यह है कि पेरिस पैरालंपिक में भारत ने अब तक 5 दिनों में 15 मेडल जीते हैं, जिसमें 8 मेडल सिर्फ पांचवें ही दिन आए हैं. 15 मेडल के साथ भारत मेडल टैली में 15वें पायदान पर मौजूद है. आज छठे दिन भाग्यश्री जाधव, अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल सहित कई एथलीट्स से मेडल की उम्मीद होगी.
पेरिस पैरालंपिक में 03 सितंबर को भारत का शेड्यूल
पैरा शूटिंग
दोपहर 1:00 बजे - महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 (क्वालीफिकेशन) - मोना अग्रवाल और अवनि लेखरा
पैरा एथलेटिक्स
2:28 PM - महिला शॉट पुट F34 फाइनल - भाग्यश्री जाधव
पैरा तीरंदाजी
3:20 PM - महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन 1/8 एलिमिनेशन - पूजा
पैरा शूटिंग
7:30 PM - महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 (फाइनल) - मोना अग्रवाल और अवनी लेखरा (अगर क्वलीफाई किया)
पैरा तीरंदाजी
9:21 PM - महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन क्वार्टरफाइनल - पूजा (अगर क्वलीफाई किया)
पैरा तीरंदाजी
9:55 PM - महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन सेमीफाइनल - पूजा (अगर क्वलीफाई किया)
पैरा तीरंदाजी
10:27 PM - महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन कांस्य पदक मैच - पूजा (अगर क्वलीफाई किया)
पैरा एथलेटिक्स
10:38 PM - महिलाओं की 400 मीटर टी20 फाइनल - दीप्ति जीवनजी (अगर क्वलीफाई किया)
पैरा तीरंदाजी
10:44 PM - महिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन स्वर्ण पदक मैच - पूजा (अगर क्वलीफाई किया)
पैरा एथलेटिक्स
11:50 PM - पुरुषों की ऊंची कूद टी63 फाइनल - शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु और शैलेश कुमार
पैरा एथलेटिक्स
12:13 AM - पुरुषों की भाला फेंक F46 फाइनल - अजीत सिंह यादव, रिंकू और सुंदर सिंह गुर्जर.
Paralympics 2024 Day 6 Live: दीप्ति ने जीता ब्रॉन्ज
भारत की दीप्ति जीवांजी ने एथलेटिक्स की टी20 कैटेगरी में 400 मीटर रेस का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 55.82 सेकेंड में रेस पूरी करके मेडल जीता.
Paralympics 2024 Day 6 Live: अवनी लेखरा मेडल से चूकीं
अवनी लेखरा महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 कैटेगरी के फाइनल में पांचवें स्थान पर रही हैं. उन्होंने फाइनल में 420.6 का स्कोर किया.
Paralympics 2024 Day 6 Live: भाग्यश्री जाधव से गोल्ड की उम्मीद
वुमेंस शॉट पुट एफ34 फाइनल की शुरुआत हो चुकी है. भारत की भाग्यश्री जाधव से फाइनल मुकाबले में गोल्ड की उम्मीद की जा रही है.
Paralympics 2024 Day 6 Live: वुमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 क्वालीफिकेशन जारी
वुमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 क्वालीफिकेशन में टॉप-8 पर रहने वाले एथलीट्स फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे. भारत की अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल इवेंट में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं.
Paralympics 2024 Day 6 Live: छठे दिन एक्शन में आए भारतीय एथलीट्स
पेरिस पैरालंपिक 2024 के छठे दिन भारतीय खेलों की शुरुआत वुमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 क्वालीफिकेशन के जरिए हुई. इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुकीं भारत की अवनि लेखरा मौजूद हैं. इसके अलावा मोना अग्रवाल का भी एक्शन होगा.