Paralympics 2024 Day 6 Live: दीप्ति जीवांजी ने एथलेटिक्स में जीता ब्रॉन्ज, भारत को मिल गया 16वां मेडल
Paralympics 2024 Day 6 Live Updates: पेरिस पैरालंपिक में भारत के खाते में अब तक 15 मेडल आ चुके हैं. आज यानी छठे दिन यह आंकड़ा 20 के पार जा सकता है.
LIVE
![Paralympics 2024 Day 6 Live: दीप्ति जीवांजी ने एथलेटिक्स में जीता ब्रॉन्ज, भारत को मिल गया 16वां मेडल Paralympics 2024 Day 6 Live: दीप्ति जीवांजी ने एथलेटिक्स में जीता ब्रॉन्ज, भारत को मिल गया 16वां मेडल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/03/6675f8c0693e7c6daf6ecc420d2662e11725340299975582_original.jpg)
Background
Paralympics 2024 Day 6 Live: दीप्ति ने जीता ब्रॉन्ज
भारत की दीप्ति जीवांजी ने एथलेटिक्स की टी20 कैटेगरी में 400 मीटर रेस का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 55.82 सेकेंड में रेस पूरी करके मेडल जीता.
Paralympics 2024 Day 6 Live: अवनी लेखरा मेडल से चूकीं
अवनी लेखरा महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 कैटेगरी के फाइनल में पांचवें स्थान पर रही हैं. उन्होंने फाइनल में 420.6 का स्कोर किया.
Paralympics 2024 Day 6 Live: भाग्यश्री जाधव से गोल्ड की उम्मीद
वुमेंस शॉट पुट एफ34 फाइनल की शुरुआत हो चुकी है. भारत की भाग्यश्री जाधव से फाइनल मुकाबले में गोल्ड की उम्मीद की जा रही है.
Paralympics 2024 Day 6 Live: वुमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 क्वालीफिकेशन जारी
वुमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 क्वालीफिकेशन में टॉप-8 पर रहने वाले एथलीट्स फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे. भारत की अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल इवेंट में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं.
Paralympics 2024 Day 6 Live: छठे दिन एक्शन में आए भारतीय एथलीट्स
पेरिस पैरालंपिक 2024 के छठे दिन भारतीय खेलों की शुरुआत वुमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन एसएच1 क्वालीफिकेशन के जरिए हुई. इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुकीं भारत की अवनि लेखरा मौजूद हैं. इसके अलावा मोना अग्रवाल का भी एक्शन होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)