Paralympics 2024 Day 7: आर्चरी में रचा गया इतिहास, हरविंदर सिंह ने गोल्ड पर निशाना साधकर रचा कीर्तिमान
Paralympics 2024 Day 7: भारत ने पेरिस पैरालंपिक गेम्स में छठे दिन तक कुल 20 मेडल जीते हैं. भारत को 7वें दिन भी मेडल मिल सकते हैं. आप यहां लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं.
LIVE
![Paralympics 2024 Day 7: आर्चरी में रचा गया इतिहास, हरविंदर सिंह ने गोल्ड पर निशाना साधकर रचा कीर्तिमान Paralympics 2024 Day 7: आर्चरी में रचा गया इतिहास, हरविंदर सिंह ने गोल्ड पर निशाना साधकर रचा कीर्तिमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/04/572bf366f2f6f709e6f0c33016c24f0d1725431228512344_original.jpg)
Background
Paralympics 2024 Day 7 Live: भारत को मिला चौथा गोल्ड
हरविंदर सिंह ने रिकर्व आर्चरी में गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने पोलैंड के एथलीट को 6-0 के अंदर से आसानी से हराया. यह पेरिस पैरालंपिक्स में भारत का कुल चौथा गोल्ड मेडल है.
Paralympics 2024 Day 7 Live: हरविंदर सिंह आर्चरी के फाइनल में पहुंचे
हरविंदर सिंह ने मेंस रिकर्व आर्चरी के सेमीफाइनल में ईरान के मोहम्मदरेजा अरब अमेरी को 6-4 के अंतर से हरा दिया है. अब उनका कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो गया है. हरविंदर ने टोक्यो पैरालंपिक्स में ब्रॉन्ज जीता था.
Paralympics 2024 Day 7 Live: हरविंदर सिंह क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
पुरुषों की रिकर्व आर्चरी के राउंड ऑफ 8 में हरविंदर सिंह ने इंडोनेशिया के सेतियावान को 6-2 से आसानी से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश पा लिया है.
Paralympics 2024 Day 7 Live: अगले चरण में पहुंचे हरविंदर सिंह
हरविंदर सिंह ने मेंस रिकर्व आर्चरी के टॉप-16 में जगह बना ली है. उन्होंने चीनी ताइपे के एथलीट को 7-3 से हराकर अगले चरण में प्रवेश पाया है.
Paralympics 2024 Day 7 Live: आगे चल रहे हैं हरविंदर सिंह
पुरुषों की रिकर्व आर्चरी प्रतियोगिता में हरविंदर सिंह 2 राउंड के बाद 3-1 से आगे चल रहे हैं. उनके सामने चीनी ताइपे के एथलीट लुंग हुई सेंग चुनौती पेश कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)