Paris Olympic 2024: ढोल-नगाड़े और डांस, भारतीय हॉकी खिलाड़ियों का वतन वापसी पर हुआ धमाकेदार स्वागत
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतकर भारतीय हॉकी टीम स्वदेश लौट आई है. दिल्ली एयरपोर्ट पर पूरी टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
Indian Men's Hockey Team Arrive at Delhi Airport: 52 साल बाद भारतीय हॉकी टीम लगातार ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने में सफल रही है. भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीता था. इसके बाद हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक 2024 में लगातार कांस्य पदक जीतने में सफल रही. पिछली बार यह उपलब्धि 1972 के म्यूनिख ओलंपिक में मिली थी. भारतीय हॉकी टीम अब स्वदेश लौट आई है. पूरा देश इसका जश्न मना रहा है.
एयरपोर्ट पर धूमधाम से हुआ स्वागत
दिल्ली एयरपोर्ट पर इनका स्वागत किसी हीरो से कम नहीं था. खिलाड़ी ढ़ोल की धून पर डांस कर रहे थे. सभी को माला पहना कर स्वाग्त किया गया. टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बताया, "पदक तो पदक होता है, देश के लिए जीतना बड़ा काम है. हम सोने का सपना देख रहे थे, लेकिन ये सपना पूरा नहीं हुआ. लेकिन, हम खाली हाथ नहीं आए. लगातार दो पदक जीतना अपने आप में रिकॉर्ड है."
#WATCH | Indian Men's Hockey Team players receive a grand welcome as they arrive at Delhi airport after winning a bronze medal at the #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/NxGLRDtXRi
— ANI (@ANI) August 10, 2024
श्रीजेश ओलंपिक क्लोजिंग सेरेमनी के होंगे ध्वजवाहक
टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेष का आखिरी मैच था. ये उनके लिए भावुक पल था. खास बात ये है कि श्रीजेष को ओलंपिक के क्लोजिंग सेरेमनी में भारत का झंडावाहक चुना गया है. उनके साथ शूटर मनु भाकर होंगी, जिन्होंने दो कांस्य पदक जीते हैं. हरमनप्रीत ने कहा- "हमें जो प्यार मिल रहा है, वो हमारी जिम्मेदारी बढ़ा देता है. हम देश के लिए फिर से पदक लाने की कोशिश करेंगे."
विवेक सागर को मिलेगा एक करोड़ रुपए का इनाम
ओलंपिक में टीम की जीत के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद को एक करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विवेक सागर से फोन पर कहा- "यह शानदार प्रदर्शन था. पूरा देश आप सभी से खुश है. इस सफलता के लिए आपको और पूरी टीम को बधाई. मध्य प्रदेश सरकार इनाम के तौर पर आपके खाते में एक करोड़ रुपए ट्रांसफर करेगी."