Paris Olympic 2024 Day 1 Highlights: पेरिस ओलंपिक में भारत की शानदार शुरुआत, आर्चरी की मेंस-वीमेंस टीम ने क्वालीफायर में बनाई जगह
Paris Olympic 2024: भारत के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 में पहला दिन शानदार रहा. आर्चरी में मेंस और वीमेंस ने क्वालीफायर में जगह बना ली है.
LIVE
Background
Archery Paris Olympic 2024 Live Updates: पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह 26 जुलाई, शुक्रवार को होगा, लेकिन खेलों के महा कुंभ में भारत अपने अभियान की शुरुआत 25 जुलाई, गुरुवार यानी आज से करेगा. भारत के कुल 117 खिलाड़ी 16 खेलों में हिस्सा लेंगे, जिसमें 69 मेडल के लिए प्रतियोगिता होगी. भारत अपने अभियान की शुरुआत तीरंदाजी से करेगा. तीरंदाजी में इस बार कुल 6 भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 3 पुरुष और 3 महिलाएं हैं.
2012 में हुए लंदन ओलंपिक के बाद, पहली बार ओलंपिक में 6 भारतीय तीरंदाजों का तरकश उतरेगा. यह तरकश 5 मेडल्स की प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा. भारत चाहेगा कि पहले ही दिन से मेडल्स का खाता खुल जाए. आज यानी 25 जुलाई को वुमेंस और मेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड होंगे.
पहले वुमेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड हैं, जिसकी शुरुआत दोपहर 1 बजे से होगी. इस राउंड में दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता भक्त नज़र आएंगी. अलग-अलग जगहों की कुल 64 महिलाएं एक दूसरे से मुकाबला करेंगी.
वहीं फिर दूसरा मेंस इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड होंगे, जिसकी शुरुआत शाम 5:45 बजे से होगी. इस राउंड में आपको तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा और प्रवीण जाधव नज़र आएंगे. अलग-अलग जगहों के कुल 64 पुरुष एक दूसरे से मुकाबला करेंगे.
आज के रैंकिंग राउंड के बाद ही तय होगा कि भारत को व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में कौन सी सीडिंग मिलेगी. टॉप-4 में जगह बनाने वाली टीमें सीधा क्वार्टर फाइनल में जगह बना लेंगी. वहीं 8 और 12 नंबर वाली टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए एक दूसरे के सामने होंगी. इसके अलावा मिक्स्ड टीम स्पर्धा में टॉप 16 जोड़ियां ही आगे बढ़ पाएंगी.
दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय पर होंगी खास नज़रें
महिला टीम में दीपिका कुमार और पुरुष टीम में तरुणदीप पर मेडल के लिए खास नज़रें होंगी. दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी अपने करियर के चौथे ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में भारत को दोनों से काफी उम्मीदें होंगी. वुमेंस इंडिविजुअल का गोल्ड मेडल वाला मैच 3 अगस्त को होगा. वहीं, मेंस इंडिविजुअल का गोल्ड मेडल वाला मैच 4 अगस्त को होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि तीरंदाजी में भारत के हाथ क्या आता है.
Paris Olympic 2024 Live: पेरिस ओलंपिक में ऐसा रहा भारत का पहला दिन
भारत की मिक्स्ड टीम आर्चरी के राउंड 16 में पहुंच गई है. वह पांचवें नंबर पर रही. भारत को 1347 पॉइंट्स मिले. इसमें कोरिया टॉप पर रहा. जर्मनी दूसरे नंबर और यूएसए तीसरे नंबर पर रहा. चीन चौथे नंबर पर रहा.
मेंस इंडीविजुअल इवेंट में धीरज चौथे नंबर पर रहे. तरुणदीप 14वें नंबर पर रहे. वहीं प्रवीण 39वें पायदान पर रहे.
मेंस टीम तीसरे स्थान के साथ क्वालीफायर में पहुंच गई है. इसे पहले वीमेंस टीम भी क्वालीफायर में पहुंची थी. वीमेंस इंडीविजुअल में अंकिता 11वें नंबर पर रही थीं. भजन 22वें और दीपिका 23वें पायदान पर रहीं.
अब पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन मुलाकात होगी. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
Paris Olympic 2024 Live:आर्चरी में वीमेंस के बाद मेंस टीम का कमाल, क्वालीफायर में पहुंचा भारत
भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में पहला दिन शानदार रहा. वीमेंस आर्चरी टीम के बाद अब मेंस टीम ने भी कमाल दिखाया है. भारत की मेंस आर्चरी टीम क्वालीफायर में पहुंच गईहै. धीरज, तरुणदीप और प्रवीण ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2013 पॉइंट्स हासिल किए. इसमें कोरिया टॉप पर रहा. वहीं फ्रांस दूसरे नंबर पर रहा.
Paris Olympic 2024 Live: आर्चरी में धीरज का शानदार प्रदर्शन
आर्चरी के मेंस इंडीविजुअल इवेंट में धीरज ने शानदार प्रदर्शन किया है. वे चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. धीरज के पास 681 पॉइंट्स हैं. उन्होंने यूएसए, फ्रांस और तुर्की समेत कई देशों के तीरंदाजों को पीछे छोड़ दिया है. भारत के तरुणदीप राय 14वें नंबर पर हैं. जबकि जाधव 39वें नंबर पर हैं.
Paris Olympic 2024 Live: आर्चरी में धीरज-तरुण का शानदार प्रदर्शन
आर्चरी के मेंस इंडीविजुअल रैंकिंग राउंड में भारत के धीरज ने शानदार प्रदर्शन किया है. वे टॉप 10 में आ गए हैं. धीरज फिलहाल आठवें नंबर पर हैं. उनके पास 508 पॉइंट्स हैं. तरुणदीप राय 10वें पायदान पर हैं. उनके पास 507 पॉइंट्स हैं. प्रवीण रमेश जाधव की बात करें तो वे 32वें नंबर पर हैं. उनके पास 496 पॉइंट्स हैं.
Paris Olympic 2024 Live: भारत ने आर्चरी के मिक्स्ड टीम इवेंट में जापान को पछाड़ा
आर्चरी के मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत छठे स्थान तक पहुंच गया था. हालांकि अब एक बार फिर से 7वें नंबर पर आ गया है. भारत के पास 1116 पॉइंट्स हैं. जापान भारत से पीछे है. उसके पास 1111 पॉइंट्स हैं. जापान 8वें नंबर पर है. कोरिया टॉप पर है. जबकि जर्मनी दूसरे नंबर पर है.