Paris Olympic 2024: अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो हारीं, प्रीति पवार प्री-क्वॉटर फाइनल में पहुंचीं, ऐसा रहा पहला दिन
Paris Olympic 2024 Updates: आज पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल मिल सकता है. अलग-अलग स्पर्धाओं में कई भारतीय खिलाड़ी मेडल की दावेदारी पेश करेंगे. यहां जानें पेरिस ओलंपिक से जुड़े सारे अपडेट्स.
LIVE
Background
Paris Olympic 2024: शुक्रवार को 2024 पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ. हालांकि, इस बार ओपनिंग सेरेमनी से पहले ही कई इवेंट्स शुरू हो गए थे. भारत ने भी 25 जुलाई को ही ओलंपिक में अपने खेलों की शुरुआत कर ली थी. हालांकि, आज का दिन बेहद खास है. दरअसल, आज पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल मिल सकता है.
आज यानी शनिवार को भारत के खाते में पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल आ सकता है. आज के दिन भारतीय एथलीट्स कई खेलों में हिस्सा लेंगे, जिसमें शूटिंग काफी अहम होगा. शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम में आज मेडल राउंड भी खेला जाएगा. इस मिक्स्ड टीम में संदीप सिंह, अर्जुन बाबूता, एलावेनिल वलारिवन और रमिता जिंदल एक्शन में दिखाई देंगे.
पहले 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम के क्वालिफिकेशन राउंड होंगे. क्वालिफिकेशन राउंड की शुरुआत दोपहर 12:30 बजे से होगी. फिर क्वालिफिकेशन राउंड में क्वालीफाई करने वाले दोपहर में 2 बजे मेडल राउंड खेलेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आज 10 मीटर एयर राइफल के ज़रिए भारत की झोली में पहला मेडल आ पाता है या नहीं.
ओलंपिक में आज ऐसा है भारत का पूरा शेड्यूल (27 जुलाई)
बैडमिंटन: मेंस सिंगल ग्रुप मैच- लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन (ग्वाटेमाला) (शाम 7:10 बजे)
मेंस डबल्स ग्रुप मैच- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी बनाम लुकास कोर्वी एवं रोनन लाबर (फ्रांस) (रात आठ बजे)
वुमेंस डबल्स ग्रुप मैच- अश्विनी पोनप्पा एवं तनीषा क्रास्टो बनाम किम सो येओंग एवं कोंग ही योंग (कोरिया) (रात 11:50 बजे).
शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन- संदीप सिंह / इलावेनिल वालारिवन, अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल (दोपहर 12:30 बजे).
10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम मेडल राउंड (क्वालिफिकेशन के हिसाब से) दोपहर 2:00 बजे से
10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन- अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह (दोपहर 2 बजे).
10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन- मनु भाकर और रिदम सांगवान (शाम चार बजे).
हॉकी: पूल बी मैच- भारत बनाम न्यूजीलैंड (रात 9 बजे).
रोविंग (नौकायन): पुरुष सिंगल स्कल्स: पंवार बलराज (दोपहर 12:30 बजे).
टेबल टेनिस: पुरुष सिंगल पहला दौर- हरमीत देसाई बनाम जैद अबो (यमन) (शाम 7:15 बजे)
टेनिस: मेंस सिंगल पहला राउंड- एन श्रीराम बालाजी/रोहन बोपन्ना बनाम फैबियन रेबोल और एडौर्ड रोजर-वासेलिन- दोपहर 3:30 बजे.
मुक्केबाजी: महिलाओं का 54 किग्रा भार वर्ग राउंड ऑफ 32- प्रीति पवार बनाम वो थी किम अन्ह - रात 12:02am (28 जुलाई).
Paris Olympic 2024 Live: अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रास्टो हारी
अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रास्टो पहले ग्रुप स्टेज मैच में हार गई. भारतीय जोड़ी को किम सो इंग और कोंग ही योंग की जोड़ी ने हराया. किम सो इंग और कोंग ही योंग की जोड़ी ने अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रास्टो की जोड़ी को 18-21, 10-21 शिकस्त दी. बताते चलें कि किम सो इंग और कोंग ही योंग की जोड़ी ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीता था.
Paris Olympic 2024 Live: बॉक्सर प्रीति पवार प्री-क्वॉटर फाइनल में पहुंची
भारतीय बॉक्सर प्रीति पवार 54 किलोग्राम कैटेगरी के प्री-क्वॉटर फाइनल में पहुंच गई हैं. प्रीति पवार ने वियतनाम के वो ती किम अह को हराया.
Paris Olympic 2024 Live: अश्विन्नी पोनप्पा और तनिषा पहले गेम में हारी
भारतीय शटलर अश्विन्नी पोनप्पा और तनिषा पहले गेम में हार गई है. इस जोड़ी को 18-21 से हार का सामना करना पड़ा.
Paris Olympic 2024 Live: भारतीय हॉकी टीम ने दर्ज की जीत, न्यूूजीलैंड को 3-2 से हराया
भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले मैच में जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मैच में 3-2 से रौंद दिया. भारत के लिए मनदीप सिंह, विवेक सागर और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया. टीम इंडिया के लिए विनिंग गोल हरमनप्रीत ने 59वें मिनट में किया.
न्यूजीलैंड ने पहले क्वार्टर में 0-1 की बढ़त बना ली थी. इसके बाद भारत ने दूसरे क्वार्टर में वापसी करते हुए 1-1 की बराबरी कर ली है. टीम इंडिया ने तीसरे क्वार्टर में 2-1 की बढ़त बना ली थी. लेकिन न्यूजीलैंड ने चौथे क्वार्टर में वापसी की और मुकाबला 2-2 की बराबरी पर पहुंच गया. अंत में हरमनप्रीत ने बाजी मारते हुए गोल किया और भारत को जीत दिलाई.
GOOOALLLLLLLLLLLLLLLL!!!!!
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 27, 2024
Captain Harmanpreet Singh scores from the Penalty Stroke.
Just 2 minutes to go in the game.
ndia 🇮🇳 3 - 2 New Zealand 🇳🇿#IndvsNz #Paris24 #Olympics #HockeyLayegaGold #IndiaAtOlympics #Hockey #WinItForSreejesh
Paris Olympic 2024 Live: भारत ने बनाई बढ़त
भारतीय हॉकी टीम ने 3-2 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. भारत के लिए तीसरा गोल हरमनप्रीत ने किया.