Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में लौटा टोक्यो 2020 वाला 'एंटी-सेक्स-बेड'! एथलीट्स ने किए चौंकाने वाले दावे, जानें सच्चाई
Anti Sex Beds: पेरिस ओलंपिक 2024 में एक बार फिर "एंटी-सेक्स बेड" की वापसी हुई है. इसका इस्तेमाल टोक्यो 2020 में भी किया गया था. ओलंपिक शुरू होने से पहले ही इस "एंटी-सेक्स बेड" की काफी चर्चा हो रही है.
Anti Sex Beds at Paris Olympic 2024: पेरिस खेलों के महाकुंभ यानी ओलंपिक की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से होने जा रही है, जिसमें दस हजार से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. इसमें भारत के 117 एथलीट शामिल हैं. इस आयोजन के शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर "एंटी-सेक्स-बेड" खूब ट्रेंड कर रहा है. कहा जा रहा है कि पेरिस ओलंपिक में एथलीटों के कमरे में आराम करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला बिस्तर "एंटी-सेक्स-बेड" है. वहां मौजूद एथलीट खुद इसका पर्दाफाश करते और इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते नजर आ रहे हैं.
एथलीट ने शेयर किए सोशल मीडिया पर वीडियो
ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार दारिया सविले और एलन पेरेज ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए, जिनमें वो इन बिस्तरों पर वॉलीबॉल प्रैक्टिस, स्क्वैट जंप्स और स्टेप-अप्स करते दिख रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "ओलंपिक विलेज में गत्ते के बिस्तरों को टेस्ट कर रहे हैं."
View this post on Instagram
आयरिश जिमनास्ट राइज मैक्लेनाघन ने भी अपने बिस्तर को टेस्ट किया और "नो-सेक्स" वाले दावे को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा- "पिछली बार भी मैंने इन्हें टेस्ट किया था और ये मजबूत निकले थे. शायद मैं काफी सख्ती से टेस्ट नहीं कर पाया..." उन्होंने "नो-सेक्स" दावे को फेक न्यूज बताया और अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- "पेरिस ओलंपिक के 'नो-सेक्स' बिस्तरों का फिर से पर्दाफाश."
View this post on Instagram
"एंटी-सेक्स-बेड" के पीछे का सच क्या है?
2024 के पेरिस ओलंपिक विलेज में "एंटी-सेक्स-बेड" बिस्तर लगाए जाने की खबरें तेजी से फैल रही हैं, लेकिन असल में ये सिर्फ अफवाह है. स्नोप्स नाम की वेबसाइट ने इन अफवाहों को गलत बताया है. दरअसल, आयोजकों ने यह स्पष्ट किया है कि इन बिस्तरों को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए डिजाइन किया गया है, न कि यौन क्रिया को रोकने के लिए. ये बिस्तर उसी कंपनी एयरवेव द्वारा पुनर्नवीनीकृत कार्डबोर्ड से बनाए गए हैं, जिसने टोक्यो 2020 के लिए भी बिस्तरों की आपूर्ति की थी. इनका मुख्य लक्ष्य पर्यावरण पर कम से कम प्रभाव डालना और सभी उपकरणों को फिर से इस्तेमाल करने योग्य बनाना है.
एयरवेव का दावा है कि ये बिस्तर मजबूत, आरामदायक और सभी एथलीटों के लिए उपयुक्त हैं. साथ ही, इन्हें कई लोगों के वजन को सहने के लिए भी परखा गया है. पेरिस ओलंपिक आयोजकों ने इस बात पर जोर दिया है कि फर्नीचर की गुणवत्ता विभिन्न प्रकार के एथलीटों की जरूरतों को पूरा करती है.
यह भी पढ़ें:
Paris Olympic 2024: होटल मालिकों की उड़ी नींद! कमरे रह गए खाली, ओलंपिक में पर्यटकों की कमी से जुझ रहा पेरिस